मस्कार मित्रों! ShayariLoop.com पर आपका स्वागत है! अगर आप Sad Shayari In Hindi की तलाश में हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं सबसे बेहतरीन और दिल को छू जाने वाली सैड शायरी हिंदी में।
यहाँ आपको Dard Bhari Shayari, Emotional Shayari, Heart Touching Shayari, Broken Heart Shayari, और Bewafa Shayari का शानदार कलेक्शन मिलेगा। इन शायरियों को WhatsApp, Facebook और Instagram पर शेयर करें और अपने दिल की बात शब्दों में कहें। 💔
Sad Shayari In Hindi
टूट के चाहा था जिसे,
तोड़ कर रख दिया उसने..!!
😔🥀
प्यार तो आज भी तुमसे
उतना ही है,
बस तुम्हे एहसास नही ओर हमने
जताना छोड़ दिया….
🙂💔🥀

Sad Shayari Image Download
तेरे बदलने का दुःख नहीं है
मुझको मैं तो अपने यकीन पर
शर्मिंदा हूं…
😔💔🥀
2005 Sad Shayari Dp
“सारी खुशियां मिला कर
देखी हैं, तेरे जाने का गम
ज्यादा है”
💔💯🥀
जैसे टूटी हुई नींद💔
😔सर दर्द बना देती है।
वैसे ही टूटा हुआ भरोसा
जिंदगी का दर्द बना देता है…🥀🥀
Latest Sad Shayari Image In Hindi

एक दिन हम ऐसा सोएंगे
कि जगाने वाले भी रोएंगे.
🥺💔
Sad Shayari Status For WhatsApp
किसी को खो कर भी उसे
चाहते रहना हर किसी के बस
की बात नहीं.
💔🥀
कितना अजीब है ना!
कुछ लोग कसमें खा कर भी
भरोसा तोड़ देती हैं ।
🙂💔🥀
उसे क्या पड़ी वो मुझे आकर
मनाये, वो तो कहते होंगे
जान छूटी.. भाड़ में जाये।
😔💔🥀
घुट घुट कर जिते रहें कोई
फरियाद” ना करें,
कहां लाऊ वो “दिल”
जो तुम्हे याद ना करे।
🥺💔🥀
Facebook Sad Shayari Image In Hindi
शुक्र है आंसुओं का रंग नहीं
होता. वर्ना सुबह के तकिए रात का
हाल बयां कर देते।
😊🥀

नशा मोहब्बत का हो या शराब का
होश दोनों में खो जाता है
फर्क सिर्फ इतना है कि
शराब सुला देती है।
मोहब्बत रुला देती है
😔🥀💯
Hindi Sad Shayari HD Image Download
तुम अक्सर रुला देते हो मुझे!
क्या मेरे दर्द से दर्द नहीं
होता तुम्हें।
💔🥀
तेरे बदलने का
दुःख नहीं है मुझको
मैं तो अपने“
यकीन पर शर्मिंदा हूंII
😔💔🥀
Hindi Sad Shayari Image
कभी सुकून था तेरी बातों में,
अब तेरे जिक्र पर हम बात बदल
देते हैं !!
🥺💔🥀
Best Heart Touching Sad Shayari Image

मेरे ये हलतों में तेरा हाथ है
मगर मैं सबसे कहा हूं
मुकद्दर की बात है।
💔🥀
हम जिसकी इज्जत करते है,
वो हमें मजबूर समझते है…!!!
हम जिससे बहुत प्यार करते है,
वो हमें बेवकूफ़ समझते है ..!!
🙂🥀💯
वक्त ने हमको चुप रहना सिखा दिया
और हालातों ने सब कुछ सहना
सिखा दिया
अब किसी की आस नहीं ज़िन्दगी में
इन तन्हाइयों ने हमे अकेले रहना
सिखा दिया…
🙂🥀🍂
Sad Shayari Image Download
जो दर्द दिखते नही
वो दुखते बहुत हैं !
💔🥀😔

अकेले ही गुजरती है जिन्दगी,
लोग तसलियां देते हैं पर
साथ नही.!!
💔🥀
गवाही ना मांग मुझसे की मैं मोहब्बत में
तुझे कितना चाहती हूं
अरे वो खुदा भी मुझसे परेशान है की हर
दुआ में तुझे ही क्यों मांगती हूं
Latest Sad Shayari Image In Hindi
आज दिल कुछ इस तरह “उदास”
है. जैसे सारी ”दुनिया” के ज़ख्म
मेरे पास है…!!
🥺💔🥀
जिनको सोच कर अकेले,
में मुस्कुराया करते थे..
अब उन्हीं को सोच कर
अकेले में रोया करते हैं…
🙂💔🥀
Sad Shayari Status For WhatsApp
रूह मे बसा हुआ शख्स,
दिल से नहीं उतर सकता !!
😔🥀
हर वक़्त मिलती रहती है मुझे
अंजानी सी सज़ा
मैं कैसे पूछू तकदीर से
मेरा कसूर क्या है…
🥺🥀

कहा छिपी है खुशियां हमारी,
कहा खोई है दुनिया हमारी,
समझ नहीं आ रहा है क्या करे,
दर्द पर दर्द दे रही है. जिन्दगी हमारी।
🙂🥀🥀
Facebook Sad Shayari Image In Hindi
अगर दिल में दर्द है!
तो सिगरेट लेबो पर
फ़र्ज़ है।
😊🥀
Hindi Sad Shayari HD Image Download
उस रिश्ते को वही छोड़ दो
जहाँ प्यार और वक़्त के लिए
भीख मांगनी पड़े..!
🥺💔🥀
Latest Sad Shayari Image In Hindi
हस्ते है पर खुश नहीं हैं..
जी रहे हैं लेकिन सुकुन नहीं है..।।
🖤😔🥀
Best Heart Touching Sad Shayari Image
वैसे तो ठीक हूं मै
बस दिल जरा उदास है
😊🥀
Sad Shayari Image Download
सता ले ऐ जिंदगी चाहे
जितना सताना है,
मुझे कौनसा इस दुनिया में
दुबारा आना है !!
😊🥀
2025 Sad Shayari Dp
मेरा मिलना समझ लेना एक सपना
था! तुझे मिल ही गया होगा जो
तेरा अपना था।
🥀💔
Latest Sad Shayari Image In Hindi
अच्छी थी कहानी पर अधूरी रह गई
इतनी मोहब्बत के बाद भी दूरी रह गई।
🥺💔🥀
Sad Shayari Status For WhatsApp
मेरा हाल देख कर मोहब्बत
भी शर्मिंदा है! की ये शाख
सब कुछ हार गया मगर फिर
भी जिंदा है।
💔🥀
नज़र लगा गई मोहब्बत की,
वरना हम भी खूब मुस्कुराते थे.
🥺🥀💔
बुरे नही हैं हम,
बस सबको अच्छे
नही लगते..!
😊🥀

Hindi Sad Shayari Image
दर्द की बात मत करो जनाब,
जिसने भी दिया है बेमिसाल दिया है.
😔💔🥀
बिछड़ना कुछ इस तरह से होता है.
जाने वाला जाने से पहले
जा चुका होता है ..!!
💔🥀🥺
Facebook Sad Shayari Image In Hindi
सब अपने से लगते हैं
लेकिन, सिर्फ बातों से..!
😔💯🥀
हजारों गम थे जिंदगी में मुर्शद,
हम अगर सिग्रेट छोड़ देते तो
हम मर जाते !!!
😊💔🥀
कुछ लोगो के जिंदगी में खुशियां
लिखी ही नही होती शायद में
भी उन्हीं में से एक हु..
🥺💔🥀
तू जिंदगी की वो कमी है,
जो शायद जिंदगी भर रहेगी। 💔🥀
जब लबों पर जगह नहीं मिलती…
लफ़्ज़ आँखों में रहने लगते हैं..!!
🥀💔🥺
Hindi Sad Shayari HD Image Download
कभी कभी मेरा दिल करता हैं कि,
बैठ कर इतना रोउ कि रोते रोते
मर जाऊं…!!
🥺💔🥀
मोहब्बत के पन्नों में गम बे
हिसाब है | आंसू में भीगी इश्क
की किताब है ||
💔🥀
ऐ खुदा ऐसा कोई आइना बना दे,,
इंसान के चेहरे से ज्यादा किरदार
दिखा दे !!
💔🥀
न जाने क्यों लोग अपना बना के
सज़ा देते है,
जिंदगी छीन के जिन्दगी की दुआ
देते है..
कर दिया आजाद उनको जो हमारे
दिल में रहकर दूसरों के ख्वाब देखते थे.
🥺🖤🥀
Hindi Sad Shayari Image
इश्क करना है तो सिगरेट से
करो ये कभी नहीं
बोलेगा की मेरे घर वाले नही मानेंगे.
🥺🥀💔
सब को खुश रखते रखते हमारी
ख़ुशी ने खुद ख़ुशी कारली।
😔🥀🖤
अब टूट गया दिल तो बवाल क्या
करें, खुद ही किया था पसंद अब
सवाल क्या करें..!!
❣️💯🥀
इंसान किसी चीज की कीमत
बस दो बार समझता है,
मिलने से पहले और खोने के बाद
😊💔🥀
हजारों गम थे जिंदगी में मुर्शद,
हम अगर सिग्रेट छोड़ देते तो
हम मर जाते !!!
😊💔🥀
Best Sad Shayari 2025
मत किया कर ऐ दिल किसी से मोहब्बत इतनी,
जो लोग बात नही करते वो प्यार क्या करेंगे।
❣️🥀
हर शख्स अंदर ही अंदर
जल रहा है,
कोई कुछ पाने के लिए,
कोई भुलाने के लिए।
💛💯✍️
जरूरी है बहुत जिंदगी में इश्क मगर,
ये जानलेवा जरूरत खुदा किसी को ना दे…
💛🥀💯
हमेशा किस्मत ही खराब नही होती,
कभी कभी हम फैसले भी गलत लेते हैं।
💛🥀💯
आंसुओं का कोई रंग
नही होता,
जब ये आते हैं तब
कोई संग नही होता।
💔🥀
कोई आज तो कोई कल बदलते हैं,
यार भरोसा करो एक दिन सब बदलते हैं।
💛💯🥀
बस यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए,
ना नीद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए।
💛🥀✍️
हर ज़ख्म की एक अजब कहानी है, हर दर्द में छिपी एक निशानी है। तुम समझो या ना समझो, तुम्हारे बिना हमारी ज़िन्दगी वीरानी है।
मोहब्बत तो हमने तुमसे बेहिसाब की थी, पर तुम्हारे दिल में शायद हमारी कोई जगह ही नहीं थी।
वो मोहब्बत के वादे भी अजीब होते हैं, जो निभाते नहीं और सजा हमको देते हैं।
यह भी पढ़ें