Home » Shayari » Motivational Shayari in Hindi | मोटिवेशनल शायरी 2025

Motivational Shayari in Hindi | मोटिवेशनल शायरी 2025

Updated On:
Motivational Shayari in Hindi | मोटिवेशनल शायरी

नमस्कार मित्रों! Shayariloop.com पर आपका स्वागत है! अगर आप Motivational Shayari in Hindi की तलाश कर रहे हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं। आज हम आपके लिए 1001+ प्रेरणादायक शायरी का बेहतरीन संग्रह लेकर आए हैं, जो आपको आगे बढ़ने और अपने सपनों को पूरा करने की प्रेरणा देगा।

यहाँ आपको Success Shayari, Life Motivation Shayari, Hard Work Shayari, Positive Thinking Shayari और Inspirational Shayari का शानदार कलेक्शन मिलेगा। इन मोटिवेशनल शायरी को WhatsApp, Facebook और Instagram पर शेयर करें और खुद को व दूसरों को प्रेरित करें! 🌟🔥

Motivational Shayari in Hindi

सपनो को पाने के लिए
मेहनत और प्रयास आखरी
सांस तक कीजिये..!

जीतेंगे हम ये वादा करो
कोशिश हमेशा ज्यादा करो
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे
मज़बूत इतना इरादा करो…

Motivational Shayari Images

रख हौसले बुलंद तेरी भी उड़ान होगी,
देखेगी दुनियाँ सारी, तेरी भी एक दिन
ऐसी पहचान होगी।

Motivational Shayari Status

Motivational Shayari StatusDownload Image

तुम्हें भी सबकुछ मिलेगा
जब तुम किस्मत से ज्यादा
अपनी मेहनत पर भरोसा रखोगे.!

खुल जाएँगे सभी रास्ते रूकावट से लड़ तो सही
होगा साहिल पर तू जिद्द पर अड़ तो सही।

मायूस मत हो बंदे वजूद तेरा छोटा
नही, तू वो कर सकता है जो किसी ने
सोचा नही..!

मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

कभी ये मत सोचिए कि आप अकेले हैं,
बल्कि ये सोचिए कि आप अकेले ही
काफी हैं.!

परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीन
नये फैले हुए उनके पर बोलते हैं
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।

यूँ ज़मीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है
पंखो को खोल ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है

सपना एक देखोगे मुश्किलें हजार आएंगी
लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा
जब कामयाबी शोर मचाएगी।

Success Motivational Shayari

हार मत मान बंदे इरादा तेरा छोटा नहीं
तो यूं ही मेहनत करते रह तू वो पाएगा
जो तूने सोचा नहीं..!!

हथेली पर रखकर नसीब तू क्यों अपना मुकद्दर ढूंढता है ..
सीख उस समंदर से .. जो टकराने के लिए .. पत्थर ढूंढता है

दिल के दर्द से लड़ने वाली प्रेरणादायक शायरी

हार तब नहीं होती जब
आप गिर जाते है, हार तब होती है जब
आप उठने से इन्कार कर देते हैं…

सीढ़ियां उन्हें मुबारक हों,
जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है,
मेरी मंज़िल तो आसमान है,
रास्ता मुझे खुद बनाना है।

Motivational Shayari Status

जो काम दुनियां को नामुमकिन
लगे वहीं मौका होता है
करतब दिखाने का..।

आज नहीं तो कल,
सफल तो मैं हो के रहूँगा,
मेरा नसीब भी मुझे रोक नहीं सकता।

जिसने भी किया है कुछ बड़ा
वो कभी किसी से नहीं डरा।

Motivational Shayari in HindiDownload Image

अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा कर
मांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्त
खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर।

मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

सफलता पाने के लिए उस हद
से गुजरना पडता हैं जिसे लोग
अक्सर पागलपन कहते है.!

Success Motivational Shayari

आपकी हार तब होती है
जब आप ये मान लेते हो कि
ये मेरे बस का नहीं..

ना पूछो कि मेरी मंज़िल कहाँ हैं,
अभी तो सफ़र का इरादा किया है,
ना हारूँगा हौंसला उम्र भर,
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है

कई लोग मुझको गिराने मे लगे हैं,
सरे आम चिराग बुझाने मे लगे हैं,
उन से कह दो क़तरा नही मैं? समुंद्र हूँ,
डूब गये वो ख़ुद जो डुबाने मे लगे हैं।।

लाखों ठोकरों के बाद भी संभलता रहूँगा,
गिरकर फिर से उठूगा और चलता रहूँगा.

दुख और संघर्ष में हिम्मत बढ़ाने वाली कविताएं

सफलता के नियम तब तक काम
नहीं करेंगे जब तक की आप खुद
काम नहीं करेंगे..!!

ये दुख ये दर्द ये सब तेरे अंदर है
तू अपने बनाए इस पिजरे से बाहर
निकल के देख तू अपने आप में
एक सिकंदर है.।

जब उलझने भी प्यारी लगने लगें
तो समझ जाना
मंजिल के बहुत ही क़रीब हो तुम.!

अपनी जिंदगी में अगर वाकई
कुछ हासिल करना है तो, अपने
तरीकों को बदलों अपने इरादों को कभी नहीं।

तूफ़ान में ताश का घर नही बनता,
रोने से बिगड़ा मुकद्दर नही बनता,
दुनिया को जीतने का हौसला रखो
एक हार से कोई फकीर और एक जीत
कोई सिकंदर नही बनता !

Motivational Shayari StatusDownload Image

किसी गलत रास्ते पर तेज़ी
से दौड़ने से बेहतर है सही
रास्ते पर धीमे-धीमे चलना..

तब तक लड़ना मत छोड़ो जब तक
अपनी तय की हुई जगह पर पहुंच
ना जाओ..!!

जब किसी की संगत से आपमें अच्छे बदलाव
आरंभ होने लगें तो ऐसे इंसान को जीवन में
किसी कीमत पर खोने मत देना

मुश्किलों पे गौर करना मेरे दोस्त..
जिंदगी कुछ सिखाना चाहती है!

टूटे दिल को संभालने वाली प्रेरणा से भरपूर शायरी

सब्र कर, कोशिश कर, संघर्ष
कर पर जब तक जीत न मिले
हार कर मत बैठ!

संघर्ष बयां करता है, बंदे में कितना दम है…

कोई लक्ष्य बड़ा नही हारा वही जो लड़ा नही

जिनसे कोई उम्मीद नहीं होती अक्सर वहीं कमाल करते है

घायल तो यहां हर परिंदा हैं मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा हैं

हारने में बुराई नहीं हार मान लेने में बुराई हैं।

सब्र रखो, हर चीज आसान होने से पहले मुश्किल लगती है..

कहीं पहुँचने के लिए कहीं से निकलना जरूरी होता है

समंदर में पलने वाले सैलाब कभी झरनों के मुंह नही लगा करते।

सपने बड़े होने चाहिए हालात चाहे कैसे भी हो

Motivational Shayari in HindiDownload Image

तड़प होनी चाहिए कामयाबी के लिए सोच तो हर कोई लेता है।

सूर्य जैसा चमकने के लिए सूर्य जैसा तपना होगा

हार मत मानो, क्योंकि बड़ी चीजें हासिल करने में वक्त तो लगता ही है।

अपने सपनों की उड़ान किसी और से पूछ कर मत भरो।

हार को भी सहना सीखिए हर रास्ते पर जीत नही लिखी होती..!

बीता वक्त गवाई दे ना दे आने वाला वक्त सलामी जरूर देगा !

वहाँ तूफान भी हार जाते है, जहाँ कश्तियाँ ज़िद पे होती हैं.

मरम्मत चल रही है जिंदगी की साहब, उठेंगे जल्द ही तूफ़ान लेकर

जो हार नहीं मानता, उसे कोई नहीं हरा सकता।

जो नहीं हो सकता वही तो करना है..

जीवन में संघर्ष के बीच उम्मीद जगाने वाली शायरी

हर सपने को अपनी सांसों में रखो,
हर मंजिल को अपनी बांहों में रखो,
ये जीत तुम्हारी है बस,
अपने सपनों को अपनी निगाहों में रखो।

मुश्किलें जरुर हैं मगर ठहरा नहीं हूँ मैं,
मंज़िल से जरा कह दो अभी पहुंचा नहीं हूँ मैं

कैसा डर है जो दिन निकल गया
अभी तो पूरी रात बाकी है,
यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता मैं
अभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी है।

फिक्र करता है क्यों
फिक्र से होता है क्या,
करले आज खुद पे भरोसा
देख फिर होता है क्या ।

मंज़िल भी ज़िद्दी है
रास्ते भी ज़िद्दी है,
देखते है कल क्या होगा
हौसला भी तो जिद्दी हैं

हर रोज गिरकर मुकम्मल खड़े हैं,
ऐ जिंदगी जरा गौर से देख,,
मेरे हौसलें तुझसे भी बड़े हैं।

ख्वाब बड़े, सफर बड़ा कई चुनौती पार गया मैं.
रुका नहीं, झुका नहीं तो कैसे कह दूं हार गया मैं..!

कड़ी से कड़ी जुड़ती है तो जंजीर बन जाती है.!
शिद्दत से मेहनत करो तकदीर बन जाती है..!!

Motivational Shayari for StudentsDownload Image

न किसी से कोई ईर्ष्या न किसी से कोई होड़,
मेरी अपनी मंजिलें मेरी अपनी दौड़ ..!!

जब आंखों में अरमान लिया.
मंजिल को अपना मान लिया।
है मुश्किल क्या आसान क्या
जब ठान लिया तो ठान लिया।

तू तहलका मचाने के लिए पैदा हुआ है,
क्यो गुमशुम गुमनाम बैठा है,
उठ पहचान अपने आप को…
तेरे अन्दर भी एक तूफान बैठा है ।

पानी में तस्वीर बना सकते हो तुम
पहाड़ से सड़क निकाल सकते हो तुम
वो कायर है जो तकदीर पे रोते हैं
जैसी चाहो वैसी तकदीर बना सकते हो तुम

ज़िन्दगी से यही सीखा है
मेहनत करो रुकना नहीं,
हालत कैसे भी हो किसी
के सामने झुकना नहीं ||

यकीन हो तो रास्ता कहीं से भी निकल सकता है
हवा का ओट लेकर चिराग कहीं भी जल सकता है।

बुरा वक्त नही बुरे हालात होते हैं,
दिल साफ रखो तो खुदा भी पास होता है…!

हिम्मत मत खोना अभी बहुत आगे जाना है
जिन्होंने कहा था तेरे बस का नहीं
उन्हें भी करके दिखाना है।

मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

क़ामयाब होने के लिए अपने
मेहनत पर यक़ीन करना होगा, क्योंकि
किस्मत तो जुएँ में आजमाई जाती है।

झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते है…
बाज़ की उड़ान में कभी आवाज नही होती..!

बीते हुए कल को नहीं बदला जा सकता है,
लेकिन आने वाला भविष्य आपके हाथ में है..!

खुद के सपनो के पीछे इतना भागो की,
तुम्हे पाना लोगो का सपना बन जाए।

वक़्त आपका है चाहो तो सोना बना लो,
चाहो तो सोने में गुज़ार दो।

हिम्मत मत खोना जिन्होंने कहा था
तेरे बस का नहीं उन्हें भी करके दिखाना है।

हारने के बाद कहानी खत्म नहीं होती
एक नया अध्याय शुरू होता है !

जीवन मे सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करने में है
जिसे लोग कहते है कि आप नहीं कर सकते।

कोई नहीं देगा तेरा साथ यहाँ तुझे
लड़ना भी खुद है संभलना भी खुद है..

असफल लोगो के पास बैठा करो उनके
पास अहंकार नहीं अनुभव होता है..

मोटिवेशनल शायरी हिंदी मेंDownload Image

नफरत करने वालों को सफलता से
मारो और मुस्कुराहट से दफना दो.!

ऐसे बनो कि लोग आपके आने
का इंतजार करें जाने का नहीं।

सबको लगता है मेरा नसीब अच्छा है।
मुझे पता है मेरी मेहनत जानलेवा थी.!

हसरते पूरी न हो तो न सही,
पर ख्वाब देखना कोई गुनाह तो नहीं…।

नशा मेहनत की करो, ताकि आपको
बीमारी भी Success वाली लगे…

सफलता चाहिए तो
खुदको बस में रखो, दूसरों को नहीं..!!

कामयाबी के दरवाजे उन्हीं के लिए खुलते है,
जो उन्हें खटखटाने की ताकत रखते है.!

हमारा पहले से यही उसूल है
मरेंगे लेकिन डरेंगे नही।

देर लगेगी मगर सही होगा हमे जो चाहिए
वही होगा दिन बुरे है जिंदगी नही…

आंखों में नींद बहुत है पर सोना नहीं है,
यही समय है कुछ करने का इसे खोना नहीं है।

हिम्मत बढ़ानी है तो चुनौतियों को स्वीकार करों,
सफलता तुम्हारी कदम चूमेगी बस प्रयास करों।

कभी पीछे मत हटना क्यूंकि शुरुआत
हमेशा मुश्किल से ही होती है।

Success Motivational Shayari

सपनों को पाने के लिए समझदार
नहीं पागल बनना पड़ता है..!

किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती हैं,
बैठ कर सोचते रहने से नहीं ।

मुश्किल नही कुछ इस दुनिया में,
तू हिम्मत करके तो देख,
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में,
तू मेहनत तो करके देख।

परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।

लोग कहते हैं एक दिन में कुछ नहीं होता
लेकिन मेरी मेहनत कहती है
सब्र रख एक दिन सब कुछ होगा…!!

ज़िन्दगी से यही सीखा है,
मेहनत करो रुकना नहीं।
हालात कैसे भी हो किसी के सामने झुकना नहीं।

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए ।

जिंदगी में जो चाहिए वो मिलेगा
बस किस्मत से ज्यादा खुद पर
भरोसा रखना.!

मैंने जिंदगी में एक बात सीखी है
कि इंसान को कोई भी चीज हरा नहीं सकती
जब तक वो खुद हार ना मान ले..।

हमेशा याद रखना, बेहतरीन
दिनों के लिए बुरे दिनों से लड़ना
पड़ता है।

Success Motivational ShayariDownload Image

जिंदगी में कभी उदास ना होना
कभी किसी बात पर निराश ना होना
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना।

एक दिन इतनी तरक्की करेंगे
मजाक बनाने वाले मजाक बन
के रह जायेंगे..!!

नया दिन है नयी बात करेंगे
कल हार कर सोये थे
आज फिर नयी शुरुआत करेंगे.।

जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो
या तो जीत मिलेगी या हार
वरना सीख तो जरूर मिलेगी..!

जिस दिन अपनी मेहनत का
सिक्का उछलेगा, उस दिन Head
भी अपना होगा और Tail भी!

अगर जिंदगी में सुकून जाहते हो तो
Focus अपने काम पर करो लोगो
की बातो पर नहीं…!

जीतेंगे हम ये वादा करो
कोशिश हमेशा ज्यादा करो
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे
मज़बूत इतना इरादा करो…

खुल जाएँगे सभी रास्ते
रूकावट से लड़ तो सही
होगा साहिल पर तू जिद्द पर
अड़ तो सही।

यूँ ज़मीन पर बैठकर क्यों
आसमान देखता है
पंखो को खोल ज़माना सिर्फ
उड़ान देखता है।

सपना एक देखोगे मुश्किलें
हजार आएंगी
लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा
जब कामयाबी शोर मचाएगी।

हथेली पर रखकर नसीब
तू क्यों अपना मुकद्दर ढूंढता है,
सीख उस समंदर से, जो टकराने के
लिए पत्थर ढूंढता है।

अपनी जमीन अपना नया
आसमान पैदा कर
मांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्त
खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर ।

ना पूछो कि मेरी मंज़िल कहाँ हैं,
अभी तो सफ़र का इरादा किया है,
ना हारूँगा हौंसला उम्र भर,
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है।

कई लोग मुझको गिराने मे लगे हैं,
सरे आम चिराग बुझाने मे लगे हैं,
उन से कह दो क़तरा नही मैं? समुंद्र हूं
डूब गये वो ख़ुद जो डुबाने मे लगे हैं।।

लाखों ठोकरों के बाद भी
संभलता रहूँगा
गिरकर फिर से उठूगा और
चलता रहूँगा..

चलता रहूँगा पथ पर चलने में
माहिर बन जाऊंगा..
या तो मंजिल मिल जायेगी या
अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा।

Attitude Shayari>>

यह भी पढ़ें

Shayari To Impress A Girl

True Love Shayari

Sad Shayari

Funny Shayari

---vigyapan---

Leave a Comment