नमस्कार दोस्तों! ShayariLoop.com पर आपका स्वागत है! अगर आप Life Shayari in Hindi की तलाश में हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं। हम आपके लिए लेकर आए हैं सबसे प्रेरणादायक और दिल को छू लेने वाली लाइफ शायरी, जो आपको जीवन के नए पहलू दिखाएगी।
यहाँ आपको Motivational Life Shayari in Hindi, Inspirational Life Shayari in Hindi, Sad Life Shayari in Hindi, Positive Life Shayari in Hindi, और Heart Touching Life Shayari in Hindi का बेहतरीन संग्रह मिलेगा। इन Life Shayari in Hindi को WhatsApp, Facebook और Instagram पर शेयर करें और अपने विचारों को लोगों तक पहुँचाएँ! 🌟✨
Life Shayari in Hindi
जीत किसके लिए, हार किसके लिए,
जिन्दगी भर यह तकरार किसके लिए,
जो भी आया है वो जाऐगा एक दिन,
फिर ये अहंकार किसके लिए।..
दरिया हो या पहाड़ हो,
टकराना चाहिए…
जिंदगी मिली है तो,
इसे जीने का हुनर आना चाहिए।
मुस्कुराने की वजह न ढूंढो,
वरना जिंदगी यूं ही कट जायेगी,
कभी बेवजह भी मुस्कुराकर देखो,
आप के साथ-साथ जिंदगी भी मुस्कुराएगी।
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में…
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना….
कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में।
जिंदगी में ऐसी भी कई रातें आती हैं,
न नीद आती है, न ख्वाब आते हैं।
कभी मिलेगी खुशियां कभी मिलेंगे गम
हमदर्द की क्या जरूरत अकेले काफी हैं हम।
लम्हों की खुली किताब हैं ज़िन्दगी,
ख्यालों और सांसों का हिसाब हैं ज़िन्दगी,
कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
इन्ही सवालों के जवाब हैं ज़िन्दगी ।

कभी खोले तो कभी ज़ुल्फ़ को बिखराए है,
ज़िंदगी शाम है और शाम ढली जाए है।
पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं,
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं।
यह ज़िन्दगी बस सिर्फ पल दो पल है,
जिसमें न तो आज और न ही कल है,
जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह,
जैसे बस यही ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल है।
मसलें बहुत हैं जिंदगी में
फिर भी मुस्कुरा लेता हैं,
वक्त है गुजर जाएगा
यही खुद को समझा लेता हूं।
क्या बताए…कैसे कैसे मिल जाते हैं लोग,
रहमदिल क्या हुए रोज छल जाते हैं लोग।
छोटी सी है ज़िन्दगी हँस के जियो,
भुला के सारे ग़म दिल से जियो,
उदासी में क्या रखा है मुस्कुरा के जियो,
अपने लिए न सही अपनों के लिए जियो।
जो तेरी चाह में गुजरी वही ज़िन्दगी थी बस,
उसके बाद तो बस ज़िन्दगी ने गुजारा है मुझे।
सिर्फ आवाज देने से लोग रुका नही करते,
देखा भी जाता है, की पुकारा किसने है..!
अपने चेहरे की हँसी से हर ग़म को छुपाओ,
बहुत कुछ बोलो पर कुछ न बताओ,
कभी खुद न रूठो पर हर किसी को मनाओ,
यही राज़ है ज़िंदगी का बस जीते चले जाओ।
ना जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम,
जिसके हो भी नही सकते… उसके हो रहे हैं हम।।

चल रहे हो तो ही जिंदा हो,
थम जाने का नाम तो जिंदगी बिलकुल नही।
थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ,
ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ,
कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकती यादें,
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ।
आसान है सब याद कर के उदास हो जाना,
बहुत मुश्किल है सब याद रख कर मुस्कुराना
दुनिया में सैकड़ों दर्दमंद मिलते हैं,
पर काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत का वक़्त आता है,
सब के दरवाजे बंद मिलते हैं।
जिंदगी है नादान इसीलिए चुप हूँ,
दर्द ही दर्द है सुबह शाम इसलिए चुप हूँ,
कह दूँ जमाने से दास्तान अपनी,
उसमें आएगा तेरा नाम इसलिये चुप हूँ..
ख्वाबों का रंगीन होना गुनाह है,
इंसान का जहीन होना गुनाह है…
कायरता समझते हैं लोग मधुरता को,
जुबान का शालीन होना गुनाह है।
शम्मा परवाने को जलना सिखाती है,
शाम सूरज को ढलना सिखाती है,
क्यों कोसते हो पत्थरों को जबकि…
ठोकरें ही इंसान को चलना सिखाती हैं।

ये ज़िन्दगी हसीं है इस से प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतज़ार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक़्त पर एतबार करो।
राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता है।
जिसने रातों से जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है।
जिंदगी भर याद रहते है मुश्किल में
साथ देने वाले और मुश्किल में
साथ छोड़ने वाले !
ज़िंदगी जब भी आपको रुलाने लगे,
आप इतना मुस्कुराओ कि दर्द भी शर्माने लगे,
निकले न आँसू आँखों से आपके कभी,
किस्मत भी मज़बूर होकर आपको हँसाने लगे।
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाये,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये,
यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है,
ज़िन्दगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाये।
आपका दिल जिसके लिए दिन रात धड़कता है…!!
क्या उसे आपके मरने से भी फर्क पड़ता है….?
जिंदगी के उस मोड़ पर खड़े हैं,
जहाँ यह समझ नहीं आ रहा है,
हम जिंदगी के मजे ले रहे हैं,
या जिंदगी हमारे मजे ले रही है।
जिंदगी आपको वो नही
देगी जो तुम्हे चाहिए,
जिंदगी आपको वो देगी
जिसके तुम काबिल हो
Best Life Shayari
ज़िंदगी ने सवाल बदल डाले,
वक्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही हैं जो कल थे,
बस लोगों ने अपने जज़्बात बदल डाले!
ज़िंदगी ने सवाल बदल डाले,
वक्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही हैं जो कल थे,
बस लोगों ने अपने जज़्बात बदल डाले!
कुछ गम, कुछ ठोकरें,
कुछ चीखें उधार देती है.
कभी कभी जिंदगी,
मौत आने से पहले ही मर देती है..
क्या गजब मोड़ पर खड़ी है
“मोहब्बत मेरी”
आगे मंजिल ही नहीं,
पर “सफर लाजवाब है”
इश्क में हर लम्हा खुशी का एहसास बन जाता है,
दीदार-ए-यार भी खुदा का दीदार बन जाता है,
जब होता है नशा मोहब्बत का
तो अक्सर आइना भी ख्वाब बन जाता है।
मुस्कुराने की वजह न ढूंढो,
वरना जिंदगी यूं ही कट जायेगी,
कभी बेवजह भी मुस्कुराकर देखो,
आप के साथ-साथ जिंदगी भी मुस्कुराएगी।

दरिया हो या पहाड़ हो,
टकराना चाहिए…
जिंदगी मिली है तो,
इसे जीने का हुनर आना चाहिए।
जो प्रेम में रहते हैं वह छल नहीं समझ पाते
और जो छल में रहते हैं वह कभी किसी का
प्रेम नहीं समझ पाते।।
मसलें बहुत हैं जिंदगी में
फिर भी मुस्कुरा लेता हैं,
वक्त है गुजर जाएगा
यही खुद को समझा लेता हूं।
पसंद-नापसंद का मुद्दा ही नहीं है,
अब मसला मन का है और मन ही
नहीं है..!!
कहने वालों का कुछ नहीं जाता,
सहने वाले कमाल करते हैं,
कौन ढूंढें जवाब दर्दों के,
लोग तो बस सवाल करते हैं.
Life Shayari in Hindi
उम्र होती जाती हैं… हर दिन पुरानी…
लेकिन तजुर्बा… रोज नया होता हैं…!!
इंसान की चाहत है कि उड़ने को
पर मिले और परिंदे सोचते है
कि रहने को घर मिले।
अनुशासन ही है जो आपको आपकी
मंज़िल तक पहुंचा सकता है।
कर्मो से ही पहचान होती है इंसानों
की.. अच्छे कपड़े तो बेजान पुतलो को
भी पहनाये जाते है..।।
Life Shayari in Hindi
झूठे शान के परिंदे ही ज्यादा
फड़फड़ाते हैं बाज की उड़ान में
कभी आवाज नही होती.!
जनाजों में भीड़ ऐसे ही नहीं होती ,
हर इंसान अच्छा है बस इस दुनिया से
चले जाने के बाद।
मिलता तो बहुत कुछ है ज़िन्दगी में
पर हम गिनती उसी की करते है
जो हासिल ना हो सका….!
दुनिया है छोटी,
हम है मुसाफ़िर,
कहीं न कहीं तो फिर से मुलाकात होगी.!
लाइफ शायरी हिंदी में
मिट्टी से बने हैं मिट्टी…..में मिल
जाएंगे ! रोते हुए आए थे….
रुलाते हुए जायेंगे….!!
परिसथिति एक ऐसी चीज है जो
इऩसान को सबकुछ सीखा देती है,
बचपन मे ही बड़ा बना देती है।
साँसे थी तो अकेला था..
साँसे गई तो सब आ गए …।
जीवन मैं एक बार जो फैसला कर लो
तो फिर पीछे मुड़कर मत देखना
क्योंकि पलट कर देखने वाले इतिहास
नहीं बनाते।
2 Line Shayari on Life in Hindi
मिलता है जो कुछ हम बांट लेते हैं
कुछ यूं हम ज़िन्दगी काट लेते हैं ।
समय कभी हमारा साथ नहीं छोड़ता,
हम ही समय के साथ चलना छोड़ देते
है।
पूरी उम्र सीख ना सके जो किताबें पढ़ कर ,
करीब से कुछ चेहरे पढ़े तो ना जाने
कितने सबक सीख लिए।
मौत को देखा तो नहीं, पर शायद वो
बहुत खूबसूरत होगी, कम्बख़त जो भी
उस से मिलता है, उसी का हो जाता है ।
2 Line Shayari on Life in Hindi
“पछतावे से अच्छा है,
कोशिश करके फैल हो जाना”
आज रोटी के पीछे भागता हूँ तो याद
आता है, मुझेरोटी खिलाने के लिए
कभी माँ मेरे पीछे भागती थी.!
सपना खुली आंखो से देखो नही तो
सपना सपना ही रह जाता है.!
जिंदगी में सबसे अच्छे बनो,
ज़िन्दगी में सबसे सच्चे बनो।
Deep Shayari on Life
कुछ भी असंभव नहीं, जो सोच सकते
है, वो कर सकते है, और वो भी सोच
सकते है, जो आज तक नहीं किया!
हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये,
आपको कभी कोई रुला ना पाये,
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में..
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।
शिक्षा और संस्कार जिंदगी जीने के
मूल मंत्र है, शिक्षा कभी झुकने नही
देगी।
मुस्कुराने की वजह न ढूंढो, वरना
जिंदगी यूं ही कट जायेगी, कभी
बेवजह भी मुस्कुराकर देखो,
Life Shayari
डरते सब हैं… मौत से..
जब कि जिन्दगी… सफर ही
मौत का हैं…!!
सिर्फ सांसे चलते रहने को ही
ज़िन्दगी नही कहते
आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में
उम्मीदे होना जरूरी है।
ले दे के अपने पास फ़क़त
एक नजर तो है,
क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी
की नजर से हम।
नफरत सी होने लगी है
इस सफ़र से अब,
ज़िंदगी कहीं तो पहुँचा दे
खत्म होने से पहले।
Motivational Life Shayari
बुरी आदतें अगर वक़्त पे ना बदलीं
जायें, तो वो आदतें आपका वक़्त
बदल देती हैं.!
ज़िन्दगी लोग जिसे मरहम-ए-ग़म
जानते हैं,
जिस तरह हम ने गुज़ारी है वो हम
जानते हैं।
अकेले ही गुजर जाती है तन्हा ज़िंदगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं साथ नहीं
देते।
पहचानूं कैसे तुझ को मेरी
ज़िंदगी बता,
गुजरी है तू करीब से लेकिन
नकाब में।
Deep Shayari on Life
हर दर्द के पिछे..
आपके खुद का खर्च किया हुआ..
वक्त ही हैं…!
कितना और बदलूं खुद को ज़िंदगी
जीने के लिए,
ऐ ज़िंदगी, मुझको थोड़ा सा मुझमें
बाकी रहने दे।

वफाओं की बातें की जफ़ाओं के सामने,
ले चले हम चिराग़ हवाओं के सामने,
उठे हैं जब भी हाथ बदली हैं क़िस्मतें,
मजबूर है खुदा भी दुआओं के सामने।
तू ही मिल जाए मुझे बस इतना ही काफी है,
मेरी हर साँस ने बस ये ही दुआ माँगी है,
जाने क्यूँ दिल खिंचा जाता है तेरी तरफ,
क्या तूने भी मुझे पाने की दुआ माँगी है।
Line Shayari on Life in Hindi
हकीकत से… ख़्वाब तक….
वहम से… गुमान तक….
तलब से… नसीब तक…
ये सारे मामले खुदा के हैं ….!!!
ऐ ख़ुदा मेरे रिश्ते में कुछ ऐसी बात हो,
मैं सोचूँ उसको और वो मेरे साथ हो,
मेरी सारी ख़ुशियाँ मिल जाएं उसको,
एक लम्हें के लिए भी अगर वो उदास हो।
कितनी अजीब बात है ना ‘ जो लोग
रिस्तो को संभाल नही पाते वो Screenshots
life long संभाल कर रखते है ।।
अपनी तो ज़िन्दगी है अजीब कहानी है,
जिस चीज़ की चाह है वो ही बेगानी है,
हँसते भी है तो दुनिया को हँसाने के लिए,
वरना दुनिया डूब जाये इन आखों में इतना पानी है।
Motivational Life Shayari
उलझनों के बीच
लापता है जिंदगी…!! 🥺❤️
पता नहीं कब खत्म होगी ये
जिंदगी…
सच में अब जीने का मन
नहीं करता!!❤️🥀
जब से सभी के
अलग अलग मकान हो गए..
पूरा बचपन साथ बिताने वाले
भाई भी आज एक दूसरे के
मेहमान हो गए..
“खुल जाएंगे सभी रास्ते,
रुकावटों से लड़ तो सही।
सब होगा हासिल,
तु जिद पर अड़ तो सही।
Life Shayari
जिंदगी….
किसी ना किसी मुकाम पर ….
हर किसी के लिये जालिम होती हैं…!!
माना कि किस्मत मौका देती है,
लेकिन मेहनत चोका देती है।
“जिन्हें किसी चीज़ का लालच नहीं होता है !
वो ज़िन्दगी में अपना काम बहुत जिम्मेदारी से
करते हैं !
अपने अंदर का बचपना हमेशा जिंदा रखो
क्योंकि ज्यादा समझदारी
Life को Boring बना देती है..!
Happy Life Shayari in Hindi
जीने का हौसला कभी मरने की
आरजू ….. ऐ जिन्दगी….. दिन यू
ही धूप छाँव में निकल रहे हैं…!!
हकीकत से… ख़्वाब तक….
वहम से… गुमान तक….
तलब से… नसीब तक…
ये सारे मामले खुदा के हैं ….!!!
बद-नसीब कोई नही होता…
बस….
सबका नसीब अलग-अलग होता हैं…!!
कभी-कभी…
बस ऊपर देख कर अपने आप से कहते हैं…
कि मुझे पता है कि मालिक आप हो…!!
Line Shayari on Life in Hindi
तजुर्बा….
एक ये भी हैं इस जिन्दगी का…
कि मजा तरसने में ही हैं…!!
ख़बर हमे ये भी नही होती…..
की…
आज हम कितने लोगों से आखरी बार मिल रहे हैं…
जिंदगी में तिपश कितनी भी हो कभी
हताश मत होना क्योंकि धूप कितनी भी
तेज हो समंदर कभी सूखा नहीं करते।
जिंदगी हसते हसते गुजार लो
क्या पता कौनसा दिन आखरी हो ।
Life Shayari in Hindi 2025
अगर Life में
एक Wish पूरी हो तो
आप क्या मांगना चाहोगे ?
संघर्ष करते हुए मत घबराना क्योंकि
संघर्ष के दौरान ही इंसान अकेला होता
है, सफलता के बाद तो सारी दुनिया
साथ होती है…!
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी
पाने से बेहतर है अपने पैरों पर
चलकर कुछ बनने की ठान लो ।
स्वयं को कभी
कमजोर साबित मत होने दें क्योंकि.!!
डूबते सूरज को देखकर लोग घरों के
दरवाजे बंद करने लगते हैं.!!
ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है
अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर
ये मैंनें खुद से वादा किया है।
जिंदगी चाहती है कि मैं खुदखुशी कर लूँ,
मैं इस इंतजार मे हूँ कि कोई हादसा हो जाए …!!
सब-कुछ बदल जाता है उम्र के
साथ-साथ पहले जिद्द करते थे अब
सब्र करते हैं
अगर मंजिल को पाना है तो रास्ते में
आने वाले मीठे दिलासों से दूर
रहना चाहिए। ये तस्वीर इसी बात की
ओर इशारा कर रही है….।
कोई भी इंसान खुद नहीं
बदलता,
जिंदगी में कुछ हादसे ऐसे हो जाते है..
जो इंसान को बदलने पर मजबूर कर देते है।
हालात ये भी आते हैं…
जिन्दगी में….
सिर्फ चुप रह कर मुस्कुराना पड़ता हैं….
जीवन एक यात्रा हैं
इसे जबरदस्ती तय ना करे
इसे “जबरदस्त तरीके” से तय करें।
नीचे आ गिरती है हर बार मेरी दुआँ,
पता नही कितने ऊचाई पर ख़ुदा रहता है..।
यह भी पढ़ें