Independence Day Shayari: आज, हमें यह पोस्ट बनाते हुए खुशी हो रही है क्योंकि यह सभी भारतीयों के लिए एक अनमोल दिन है। आइए इस दिन को स्वतंत्रता से भरपूर मनाएं और अपने सभी दोस्तों, परिवार या प्रियजनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दें।
Independence Day Shayari
कोई हस्ती कोई मस्ती कोई चाह पे मरता है
कोई नफरत कोई मोहब्बत कोई लगाव पे मरता है
यह देश है उन दीवानों का यहां
हर बंदा अपने हिंदुस्तान पे मरता !!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई हो….
आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे।

जब आँख खुले तो धरती हिंदुस्तान की हो,
जब आँख बंद हो तो धरती हिंदुस्तान की हो,
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन,
मरते वक्त मिट्टी हिंदुस्तान की हो।
गूँज रहा है दुनिया में भारत का नगारा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा!
आज़ादी के दिन आओ मिलके करें,
दुआ की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा !!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई हो….
मुझे तन चाहिए, ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,
जब तक जिन्दा हूं, स मातृभूमि के लिए,
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए।
दे सलामी इस तिरंगे को,
जिस से तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान है.!
इस वतन के रखवाले हैं हम,
शेर ए जिगर वाले है हम,
मौत से हम नही डरते,
मौत को बाँहों में पाले है हम |
वन्दे मातरम
स्वतंत्रता दिवस शायरी हिंदी में
सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
हम बुलबुलें हैं उसकी वो गुलसिताँ हमारा
परबत वो सबसे ऊँचा
हमसाया आसमाँ का
वो संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा।
दिल हमारे एक है एक ही है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान,
जान लुटा देंगे वतन पे हो जायेंगे कुर्बान,
इसलिए हम कहते है मेरा भारत महान ।
Happy Independence Day

वतन हमारा ऐसा के कोई छोड़ पाये ना,
रिश्ता हमारा ऐसा के कोई तोड़ पाये ना,
दिल हमारा ऐक है ऐक हमारी जान है
हिंदुस्तान हमारा है और हम इसकी शान हैं।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
हम अपने खून से लिक्खें कहानी ऐ वतन मेरे
करें कुर्बान हँस कर ये जवानी ऐ वतन मेरे
दिली ख्वाहिश नहीं कोई मगर ये इल्तिजा बस है
हमारे हौसले पा जायें मानी ऐ वतन मेरे ।
हम आजाद है, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे,
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे.
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ
उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
सीने में जुनून और आंखों में,
देशभक्ति की चमक रखता हूं,
दुश्मन की सांसे थम जाएं
आवाज में इतनी धमक रखता हूं।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
इश्क तो करता है हर कोई,
महबूब पर मरता है हर कोई,
कभी वतन को महबूब बना कर देखो,
तुझ पर मरेगा हर कोई।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है,
जहां जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है,
निशचल, पवन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें।
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा।
आजादी के दिन आओ मिलके करें दुआ,
की बुलंदी पर लहराता रहे भारत का तिरंगा।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई।
Independence Day Shayari in English
Freedom is a gift, so rare and divine,
Let’s salute the flag and let it shine.
No borders can hold the spirit we share,
We live and we breathe in freedom’s air.
India is not just a name we say,
It’s the heartbeat of millions every day.
With every tricolor wave in the sky,
We remember those who chose to die.
Freedom came with blood and pain,
Let’s not let it go in vain.
Let’s honor the brave and respect the land,
Together as one, united we stand.

Not just a holiday or a date on the chart,
Independence Day lives in every Indian heart.
We may differ in language, color, and creed,
But for the nation, we’re one indeed.
From Kashmir to Kanyakumari, we’re free,
Thanks to the heroes who let us be.
Raise the flag with pride and say,
“Jai Hind!” on this Independence Day.
लाइफ शायरी >>
यह भी पढ़ें