🌞 सुप्रभात मित्रों! 🌞 ShayariLoop पर आपका स्वागत है! अगर आप Good Morning Shayari की खोज में हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। हम आपके लिए लेकर आए हैं सबसे बेहतरीन गुड मॉर्निंग शायरी, जो आपके दिन की शुरुआत को और भी खूबसूरत बनाएगी।
यहाँ आपको सुबह की प्रेरणादायक शायरी, मॉर्निंग लव शायरी, दोस्ती गुड मॉर्निंग स्टेटस, मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग मैसेज और खूबसूरत सुप्रभात SMS का शानदार कलेक्शन मिलेगा। इन Good Morning Shayari को WhatsApp, Facebook और Instagram पर शेयर करें और अपने चाहने वालों को एक प्यारी सुबह की शुभकामनाएं दें! 🌸✨
Good Morning Shayari in Hindi
हर फूल आपको एक नया अरमान दे,
सूरज की हर किरण आपको सलाम दे,
निकले कभी जो एक आँसू भी आपका,
तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे।
गुड मॉर्निंग
गुलशन में भँवरो का फेरा हो गया,
पूरब में सूरज का डेरा हो गया,
मुस्कान के साथ आँखे खोल प्यारे,
एक बार फिर से प्यारा सा सवेरा हो गया..!!
Good Morning Shayari
सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ,
हुई हे सुबह अब जाग जाओ,
चांद – तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ !
Good morning

ए सुबह तुम जब भी आओ,
मेरे सभी अपनों के लिए खुशियां लाओ,
हर चेहरे पर हँसी सजाओ,
हर किसी के आँगन में ख़ुश्बू फैलाओ
Hindi Good Morning Shayari
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा.
Good Morning
हसीं होते हैं वो लम्हें,
जब आँखों में सपने होते हैं,
चाहे कितने भी दूर हों,
अपने तो अपने ही होते हैं…
गुड मॉर्निंग!!
Good Morning Shayari Zindagi
हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है;
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है;
ज़िन्दगी कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो;
निगाहों पर सुबह सुबह अपनों की याद
आ ही जाती है।
Good Morning
जिंदगी गुजरे हँसते-हँसते,
प्यार और ख़ुशी मिले रस्ते-रस्ते,
हो मुबारक आपको नया सवेरा,
कबूल करें हमारा सलाम-नमस्ते।
गुड मॉर्निंग!
Good Morning Shayari Dost
सुबह की प्यारी रौनक तो देखो,
इन आखों मे बसी आपकी तस्वीर तो देखो,
हमने आपको प्यारा सा गुड मॉर्निंग किया है,
एक बार उठ कर मोबाइल तो देखो..!
Good Morning!

सपनो के जहाँ से अब लौट आओ
हुई है सुबह अब जाग जाओ
चाँद–तारों को अब कह कर अलविदा
इस नय दिन की खुशियों में खो जाओ
Good Morning Shayari Love
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही आपकी याद आती है,
खुशियों के फूल हो आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।
गुड मॉर्निंग
खिलते फूल जैसे लबों पर हँसी हो,
ना कोई गम हो ना कोई बेबसी हो,
सलामत रहे जिंदगी का यह सफर
जहाँ आप रहो वहाँ बस खुशी ही खुशी हो।
Good Morning Shayari
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहा गम की हवा छू कर भी न गुजरे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको ।
गुड मॉर्निंग
सुबह की हर धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी,
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है
Good Morning Shayari Images
शुबह हुई कि छेडने लगा
है सूरज मुझको कहता है
बड़ा नाज़ था अपने चाँद पर
अब बोलो ।।
गुड मॉर्निंग
खुशियों का कोई मोल नहीं होता,
नातों का कोई तोल नहीं होता,
वैसे तो मिल जाते हैं इंसान हमें हर मोड़ पर,
मगर हर कोई तुम्हारी तरह अनमोल नहीं होता।
Good Morning Shayari Dost
हर बार जब मैं आपको गुड मॉर्निंग बोलता हूँ,
तो सिर्फ गुड मॉर्निंग नहीं बोलता हूँ,
इस में एक और सन्देश छुपा कर भेजता हूँ,
“सुबह उठ कर सबसे पहले आप को ही याद करता हूँ..!
Good Morning

नये दिन की नयी सुबह का नया अंदाज़,
सारे दिन की झोली में कुछ छुपे हुए हैं राज़,
तुझको, मुझको हर किसी को मिलना है कुछ आज,
तो आओ यारो ख़ुशी-ख़ुशी करें इस दिन का आग़ाज़।
सुबह सुबह की खूबसूरत किरणें कहने लगी मुझे,
जल्दी से बाहर तो देखो मौसम कितना प्यारा है;
मैंने भी कह दिया,
थोड़ी देर रुक जाओ,
पहले उसको मैसेज तो कर लूँ जो मुझे जान से प्यारा है।
Good Morning
सवेरे सवेरे हो खुशियों का मेला,
न लोगों की परवाह न दुनिया का झमेला,
परिंदों का शोर हो और मौसम अलबेला,
मुबारक हो आपको आज का सवेरा।
सुप्रभातम् आप का दिन मंगलमय हो।
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा.
Good Morning
हर सुबह नए दिन की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हँस के प्यार से अपनों को सुप्रभात बोलो,
तो दिन भर खुशियाँ अपने साथ होती हैं।
आप ना होते तो हम खो गये होते,
हम अपनी जिंदगी से रूशवा हो गये होते,
ये तो आपको Good Morning कहने के लिये उठे है,
वरना हम तो अभी भी सो रहे होते..!
Good Morning
जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो
यही अंदाज है जीने का
ना रहो उदास ना किसी को रहने दो
उठ जाओ और देखो इस नयी सुबह का नज़ारा,
ताज़ी है फूलों की ख़ुश्बू और मौसम भी बड़ा प्यारा,
छोड़ कर बिस्तर आगोश में भर लो ये सवेरा सारा,
मंजूर कीजिये आप यह शुभ प्रभात वाला सन्देश हमारा ।
गुड मॉर्निंग
अपनो की इनायत कभी खत्म नही होती,
रिश्तों की महक दूरियों से कम नही होती,
जीवन में साथ हो सच्चे रिश्तों का,
तो जिंदगी जन्नत से कम नही होती।
नींद आती है सपने लेकर,
हमारी दुआ है,
आज की सुबह आये आपके लिए ढेर
सारी खुशियाँ लेकर ।
गुड मॉर्निंग
2 पल की जिंदगी है,
इसे जीने के 2 उसूल बना लो
रहो तो फूलों की तरह
और बिखरो तो खुशबू की तरह।
हे सूर्य देव तुम उन्हें मेरा यह पैग़ाम दे देना,
खुशियों से भरा दिन और मुस्कराहट वाली शाम दे देना,
जैसे ही जागें वो अपने मीठे ख़्वाबों की नींद से,
उन्हें मेरा प्यार भरा सलाम दे देना… गुड मॉर्निंग…
हर फूल आपको अरमान दे
हर सुबह आपको सलाम दे
एक ही मांग है मेरी भगवान से की
वो आपके जीवन में खुशियों का वरदान दे।
New Good Morning Shayari 2024
जितनी खूबसूरत ये सुबह है;
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो;
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं;
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।
Good Morning
सुबह सुबह ज़िन्दगी की शुरुआत होती है;
किसी अपने से बात हो तो खास होती है;
हँस के प्यार से अपनों को सुप्रभात बोलो तो;
खुशियाँ अपने आप साथ होती हैं।
Good Morning
ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलकें,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो ।
गुड मॉर्निंग

सूरज के बिना सुबह नहीं होती,
चाँद के बिना रात नहीं होती,
बादल के बिना बरसात नहीं होती,
और आपकी याद के बिना दोस्त,
दिन की शुरुआत नहीं होती।
शुभ प्रभात
Khubsurat Good Morning Shayari
कोयल ने मस्त मस्त गाना सुनाया,
तो हमारे लबों पे यह पैगाम आया,
बहारों की महफ़िल परिंदो का बसेरा,
मुबारक हो आपको यह खूबसूरत सवेरा..
ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो.
पलक झुकाकर सलाम करते हैं,
दिल की दुआ आपके नाम करते हैं,
कुबूल हो अगर तो मुस्कुरा देना,
हम यह प्यार सा दिन आपके नाम करते हैं।
सुप्रभात!
हर सुबह को आपको सताना हमे प्यारा लगता है,
सोये हुए को नींद से जगाना हमे अच्छा लगता है,
जब भी किसी की याद आती हैं तो …
उसको भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है

सवेरा होते ही दुनिया आबाद होती है,
पलके खुलते ही इस दिल में तुम्हारी याद होती है,
खुदा करे भर जाए तुम्हारा दामन ख़ुशियों से,
हमारे लबों पर बस यही फ़रियाद होती है।
हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये,
कभी कोई आपको रुला ना पाये,
खुशियों के ऐसे दीप जले जिंदगी में,
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।
आंखों में खुशी लबों पर हंसी
गम का कहीं नाम न हो
हर सुबह लाए आपके लिए इतनी खुशियां
जिसकी कभी शाम न हो।
सुबह-सुबह प्यारे से फूल खिल गए,
पंछी अपने सफ़र पर उड़ गये,
सूरज आते ही तारे भी छुप गये,
लो आप भी मीठी नींद से उठ गये।
गुलशन में भँवरो का फेरा हो गया,
पूरब में सूरज का डेरा हो गया,
मुस्कान के साथ आँखे खोल प्यारे,
एक बार फिर से प्यारा सा सवेरा हो गया..!!
Best Good morning shayari
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि खुशी भी आपकी दीवानी हो जाये। Good Morning
ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी ज्यादा आने वाले कल में हों। गुड मॉर्निंग
सुबह है नयी.. नया है सवेरा,
‘सूरज की किरण और हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान मे सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा.! शुभ प्रभात
तमन्नाओं से भरी जिंदगी
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल
दामन भी छोटा लगने लगे
इतनी खुशियां मिले आपको हर पल.! Good Morning
सुबह है नयी … नया है सवेरा,
सूरज की किरण और हवा का बसेरा,
खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा । गुड मॉर्निंग
बहारो का समा होता है आपके आने से
फूल रिटालते है आपकी आहट से
ज़्यादा मत सोइए जनाब क्योकि हर
सुबह होती है आपके मुस्कुराने से.! शुभ प्रभात
ऐ दोस्त प्यार भरा ये कलाम भेजा है
मुस्कुराहटों से भरा पैगाम भेजा है
खुशियों भरा आज का दिन हो आपका
नयी सुबह का नया सलाम भेजा है.! Good Morning
जब हम आपको याद करते हैं
रब से यही फरियाद करते हैं,
हमारी भी उम्र लग जाए आपको
क्योंकि खुद से ज्यादा हम
आपको प्यार करते हैं.. गुड मॉर्निंग

हर फूल आपको अस्मान दे,
हर सुबह आपको सलाम दें,
एक ही मांग हैं भगवान से की,
वो आपके जीवन में खुशियों का
वरदान दें !! शुभ प्रभात
सुबह की हलकी धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी,
सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।
गुड मॉर्निंग
आपकी आँखों को जगा दिया हमने,
गुड मॉर्निंग का फ़र्ज़ अदा किया हमने,
मत सोचना की सोये हुए हैं हम,
आज आपसे पहले आपको याद किया हमने ।
Good Morning
माना की आपसे रोज मुलाकात नही होती,
माना की रोज आमने सामने बात नही होती,
हर सुबह आपको दिल से याद करते है,
उसके बिना हमारे दिन की शुरुवात
नही होती..!
Good Morning
सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी,
प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतज़ार,
अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें,
हमारा एस.एम.एस. ले कर आया है
ढेर सारा प्यार ।
गुड मॉर्निंग
चाय के कप से उठते धुंए में,
तेरी शकल नज़ार आती है,
ऐसे खो जाते है तेरे ख्यालों में,
की अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है !
गुड मॉर्निंग
Good Morning Shayari Love
आसमान मे सुरज निकल आया है,
फिजाओं मे एक नया रंग छाया है,
जरा मुस्कुरा दो, ना यु खामोश रहो,
आपकी मुस्कान को देखने ही तो,
ये हसीन सवेरा आया है…
Good Morning
एक दर्द है जो दिल से जाता नहीं,
यही वजह है कि हमें तेरी याद आती है,
लो सुबह आ गई, तू रातभर रुलाती रही,
बेखुदी में ही ये रात भी कट जाती है!
Good Morning
जब रात को आपकी याद आती है,
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है,
खोजती है निग़ाहें उस चेहरे को,
याद में जिसकी सुबह हो जाती है!
शुभ प्रभात
Good Morning Shayari Images
हे! सूर्य देव, मेरे अपनो को यह पैगाम देना,
खुशियों का दिन हँसी की शाम देना,
जब कोई पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना।
Good Morning
गुलशन में भँवरो का फेरा हो गया,
पूरब में सूरज का डेरा हो गया,
मुस्कान के साथ आँखे खोल प्यारे,
एक बार फिर से प्यारा सा सवेरा हो गया।
गुड मॉर्निंग
लम्हों की एक किताब है ज़िन्दगी,
साँसों और ख्यालों का हिसाब है ज़िन्दगी,
कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
बस इन्ही सवालों का जवाब है ज़िन्दगी।
Good Morning
वादा किया है तो ज़रूर निभाएंगे,
सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे ।
गुड मॉर्निंग
Hindi Good Morning Shayari
रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा,
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा,
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा,
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा,
Good Morning
हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये,
आपको कभी कोई रुला ना पाये,
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में..
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।
सुप्रभात
तुम्हारी पसन्द हमारी चाहत बन जाये,
तुम्हारी मुस्कुराहट दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियो से इतना खुश कर दे आपको,
की आपकी ख़ुशी देखना हमारी आदत बन जाये।
गुड मॉर्निंग
Beautiful Good Morning Shayari
उठ कर देखिये इस सुबह का नजारा,
हवा है ठंडी और मौसम भी है प्यारा,
सो गया चाँद और छुप गया हर एक तारा,
कबूल करिए आप गुडमोर्निंग हमारा ।
शुभ प्रभात
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही आपकी याद आती है,
खुशियों के फूल हो आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।
गुड मॉर्निंग
दुआओ पे हमारे ऐतबार रखना,
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना,
देना चाहते हो अगर खुशिया हमें,
तो बस आप खुश रहना और अपना
ख्याल रखना।
सुप्रभात
ज़िन्दगी का अनुभव थोड़ा कच्चा है,
जितना समय गुज़र गया.. अच्छा है,
अपना घरौंदा ख़ुशी से चहके सदा,
हम बड़े हो गए पर दिल तो बच्चा है।
शुभ प्रभात
उठ कर देखिये इस सुबह का नजारा,
हवा है ठंडी और मौसम भी है प्यारा,
सो गया चाँद और छुप गया हर एक तारा,
कबूल करिए आप गुडमोर्निंग हमारा ।
Good Morning
Good Morning Shayari Dost
रात गुजरी फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर आपकी याद आई,
हमने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई।
Good Morning
सुबह का उजाला सदा तेरे साथ हो,
हर दिन हर पल तेरे लिए ख़ास हो,
दिल से दुआ निकलती है तेरे लिए,
कि मेरा दोस्त कभी भी न उदास हो।
Good Morning
सुबह-सुबह आपको एक पैगाम देना है,
आपको सुबह का पहला सलाम देना है,
आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है।
शुभ प्रभात
ऐ सुबह तुम जब भी आना,
सबके लिए खुशियां लाना,
हर चेहरे पर हंसी सजाना,
हर आँगन में फूल खिलाना ।
सुप्रभात
सुबह-सुबह प्यारे से फूल खिल गए,
पंछी अपने सफ़र पर उड़ गये,
सूरज आते ही तारे भी छुप गये,
लो आप भी मीठी नींद से उठ गये।
शुभ प्रभात
सवेरे सवेरे हो खुशियों का मेला,
न लोगों की परवाह न दुनिया का झमेला,
परिंदों का शोर हो और मौसम अलबेला,
मुबारक हो आपको आज का सवेरा।
Good Morning
खिलखिलाती सुबह, ताज़गी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने,
आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है जाग जाओ दोस्त,
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है।
शुभ प्रभात
खुबसूरत सा एक पल क़िस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग ज़िन्दगी में ऐसे मिलते हैं,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।
Good morning
सुबह है नयी.. नया है सवेरा,
सूरज की किरण और हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान मे “सूरज” का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा ।
Good morning
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है.. आपके
लिए.. सारी खुशियां आपके पास हो !
Good Morning
जब रात को आपकी याद आती है,
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है,
खोजती है निग़ाहें उस चेहरे को,
याद में जिसकी सुबह हो जाती है!
Good Morning
Good Morning Shayari Zindagi
रिश्ता ऐसा हो जिस पर नाज़ हो,
कल जितना भरोसा था उतना ही आज हो,
रिश्ता सिर्फ वो नहीं जो ग़म या ख़ुशी में साथ दे,
रिश्ते तो वो हैं जो हर पल अपनेपन का एहसास दें!
सुप्रभात
किसी ने मुझे कहा की तुम हर रोज,
सुबह सुप्रभात करके सबको याद करते हो,
तो क्या वो भी तुम्हे याद करते है मैंने कहा,
मुझे रिश्ता निभाना है मुकाबला नहीं करना!
Good Morning
नींद भरी आँखों को जरा धीरे धीरे खोलो,
इस प्यारी सी सुबह की नमी से अपनी पलकों को
जरा ढोलो,
हमने तो आपको बोल दिया है गुड मॉर्निंग,
अब आपकी बारी हैं हमें गुड मॉर्निंग तो बोलो.
शुभ प्रभात
तमन्ना करते हो जिन खुशियों की,
दुआ है वह खुशिया आपके कदमो मे हो,
खुदा आपको वह सब हक़ीक़त मे दे,
जो कुछ ‘आपके सपनो में हो.।
Good Morning
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
सुप्रभात!
चांदनी रात अलविदा कह रही है,
एक ठंडी सी हवा दस्तक दे रही है,
उठ कर देखो नजरो को एक प्यारी सी सुबह आपको,
गुड मॉर्निंग.. कह रही है!
Good Morning
पानी की बूँदें फूलों को भीगा रही है,
ठंडी लहरे एक ताजगी जगा रही है,
हो जाओ आप भी इसमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आप को जगा रही है.।
GOOD MORNING
हर सुबह नए दिन की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हँस के प्यार से अपनों को सुप्रभात बोलो,
तो दिन भर खुशियाँ अपने साथ होती हैं।
सुप्रभात
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
सुप्रभात।
जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।
Good Morning
हर फूल आपको एक नया अरमान दे,
सूरज की हर किरण आपको सलाम दे,
निकले कभी जो एक आँसू भी आपका,
तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे।
Good Morning
सुबह की हलकी धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी,
सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।
सुप्रभात दोस्तों
हर सुबह नए दिन की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हँस के प्यार से अपनों को सुप्रभात बोलो,
तो दिन भर खुशियाँ अपने साथ होती हैं।
सुप्रभात
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।
Good Morning
दिल और फूल
दोनों खूबसूरत होते हैं
लेकिन कुछ लोग दिल और
फूल से भी खूबसूरत होते हैं
जैसे कि आप।
Good Morning
सुना है अच्छे लोगो को याद
करने से
दिन अच्छा गुजरता हैं
तो मैंने आपकों याद कर लिया
कैसे हैं आप.।
Good Morning
यह भी पढ़ें: