---Advertisement---

[2099+] Dard Bhari Shayari in Hindi – रूला देने वाली सबसे दर्द भरी शायरी 2025

Updated On:
Dard Bhari Shayari in Hindi – रूला देने वाली सबसे दर्द भरी शायरी
---Advertisement---

Dard Bhari Shayari: When there is tremendous pain in one’s heart, then these feelings come out in the form of Dard Bhari Shayari. Great collection of Dard Bhari Shayari and Sad Shayari for Girls and Boys. Download here Free HD Sad Shayari Images for WhatsApp Status.

प्यार में हर किसी के साथ धोखा हुआ है, लेकिन अक्सर लोग अपने दर्द को मै ठीक से बयां नहीं कर पाते इसलिए यहां हम आपके लिए लाए हैं दर्द भरी शायरी जो आपके दिल को छू जाएगी. आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको दिखाना चाहते हैं कि प्यार/बेवफाई में कितना दर्द होता है। उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट दर्द भरी शायरी पसंद आई होगी।

Dard Bhari Shayari

कितना दर्द होता है ना यार
जब पूरी दुनिया को छोड़ कर किसी
एक को सब कुछ मान लो और
वो इंसान भी साथ छोड़ दे..!!

दर्द को मुस्कुराकर
सहना क्या सीख लिया,
सबने समझ लिया कि
मुझे तकलीफ नही होती।

सौ दर्द छिपे हैं सीने में,
मगर अलग ही मजा है हँस
के जीने में..!!💔🥀

प्यार किया बदनाम हो गए,
चर्चे हमारे सरेआम हो गए,
ज़ालिम ने दिल उस वक़्त तोडा,
जब हम उसके गुलाम हो गए.

उसने दर्द इतना दिया कि सहा ना गया,
उसकी आदत सी थी इसलिए रहा न गया,
आज भी रोती हूं उसे दूर देख के,
लेकिन दर्द देने वाले से यह कहा ना गया.

साथ मांगा मिला नही,
खुशी मांगी मिली नही,
प्यार मांगा किस्मत में था नही,
और दर्द बिन मांगे ही मिल गया।

दर्द देकर इश्क ने हमें रुला दिया,
जिसपे मरते थे उसने ही हमें भुला दिया,
हम तो उनकी यादों में ही जी लेते मगर,
उन्होंने तो यादों में ही जहर मिला दिया।

जाने वालों को क्या पता,
यादों का बोझ कितना भारी होता है.!!💔🥀

पलकों में आंसू और,
दिल में दर्द सोया है।
हंसने वालों को क्या पता?
रोने वाला किस कदर रोया है।

सांस थम जाती है पर जान नही जाती,
दर्द होता है पर आवाज नहीं आती,
अजीब लोग हैं इस जमाने में ए दोस्त,
कोई भूल नही पाता और किसी को याद नही आती।

Dard Bhari ShayariDownload Image

दर्द मुझको ढूंढ लेता है रोज
नए बहाने से…
वो हो गया है वाकिफ मेरे
हर ठिकाने से…

ना शौक दीदार का
ना फ़िक्र जुदाई की
बड़े खुश नसीब हैं वो लोग
जो महोबत नहीं करते।

बहुत दर्द देती हैं तेरी यादें
सो जाऊं तो जगा देती हैं
जग जाऊं तो रुला देती हैं.💔🥀

मेरे तो दर्द भी औरों के काम आते हैं,
मैं रो प‌‌डूॅं तो कई लोग मुस्कुराते हैं..!!

बहुत जुदा है औरों से
मेरे दर्द की कहानी,
ज़ख्म का कोई निशान नहीं
और दर्द की कोई इंतहा नही।

रश्मों को जंजीरें भी तोड़ी जा सकती हैं,
तेरी खातिर दुनिया भी छोड़ी जा सकती है,
उसको भुलाकर हमें ये मालूम हुआ,
आदत कैसी भी हो छोड़ी जा सकती है।🥀

ज़ख्म तो आज भी ताज़ा है,
बस वो निशान चला गया
इश्क तो आज भी बेपनाह है,
बस वो इंसान चला गया।

इतना रोया मेरी मौत पर
मुझे जगाने के लिए मैं
मरता ही क्यों अगर वह रो देता
मुझे पाने के लिए।

जिसकी मोहब्बत में मरने
को भी राजी थे हम, आज
उसकी बेवफाई ने हमें
जीना सीखा दिया.💔

खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए,
ये सोचकर की कोई अपना होता
तो रोने ना देता!!

जरा सी गलतफहमी पर
न छोड़ो किसी अपने का दामन
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है
किसी को अपना बनाने में

मोहब्बत सिखा कर जुदा हो गया,
ना सोचा ना समझा खफा हो गया,
दुनिया में किसको हम अपना कहें,
जो अपना था वही बेवफ़ा हो गया।

आँसू भी आते हैं और
दर्द भी छुपाना पड़ता है
ये जिंदगी है साहब यहां
जबरदस्ती भी मुस्कुराना पड़ता है।

अदाएं कातिल होती हैं
आँखें नशीली होती हैं,
मोहब्बत में अक्सर होंठ सूखे होते हैं
और आँखे गीली होती हैं।

उदास हूँ पर आपसे नाराज नहीं,
आपके दिल में हूँ पर आपके पास नहीं,
झूठ कहूँ तो सब कुछ मेरे पास हैं,
और सच कहूँ तो आपकी यादो के सिवा कुछ भी नहीं.!

जहर की भी जरुरत नहीं पड़ी
हमें मारने के लिए, तुम्हारे ऐसे
बर्ताव ने ही हमें मार डाला।

दुआ करना दम भी उसी
दिन निकले,
जिस दिन तेरे दिल से हम
निकले💔

मोहब्बत की आजतक बस दो ही
बातें अधूरी रही,
एक मै तुझे बता नही पाया, और
दूसरी तुम समझ नही पाये..

आधा ख्वाब, आधा इश्क़,
आधी सी है बंदगी,
मेरे हो…पर मेरे नही..
कैसी है ये जिंदगी…

अगर खुदा ने पूछा तो कह देंगे, हुई थी
मोहब्बत, मगर जिससे हुई
हम उसके काबिल न थे,,,😔

मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी
हुई हर एक निशानी,
अब चाहे वो दिल का दर्द हो या
आँखों का पानी..!!

दर्द भरी शायरी हिंदी में 2022

दर्द भरी शायरी हिंदी में 2022Download Image

हर वक्त तेरे आने की आस रहती है,
हर पल तुझसे मिलने की प्यास रहती है,
सब कुछ है यहां बस तू नही,
इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती है।।

दर्द को मुस्कुराकर सहना क्या सीख लिया,
सबने समझ लिया कि मुझे तकलीफ नही होती।

था कोई जो मेरे दिल को ज़ख्म दे गया,
जिंदगी भर रोने की कसम दे गया,
लाखों फूलों में से एक फूल चुना था मैंने,
जो काटों से भी गहरा ज़ख्म दे गया।

“मत सताओ हमें, हम सताए हुए हैं,
अकेले रहने का गम उठाये हुए हैं,
खिलौना समझ के ना खेलो हमसे,
हम भी उसी खुदा के बनाए हुए हैं”

सौ दर्द छिपे हैं सीने में,
मगर अलग ही मजा है हँस के जीने में..!!💔🥀

लोग मिल जाते हैं कहानी बन कर,
दिल में बस जाते हैं निशानी बन कर,
जिन्हें हम रखना चाहते हैं अपनी आंखों में,
क्यों निकल जाते हैं वो पानी बन कर।💔

बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से,
हो सके तो बात कर किसी बहाने से,
तू लाख ख़फ़ा सही मगर इतना तो देख,
कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से ।

उसने दर्द इतना दिया कि सहा ना गया,
उसकी आदत सी थी इसलिए रहा न गया,
आज भी रोती हूं उसे दूर देख के,
लेकिन दर्द देने वाले से यह कहा ना गया.

साथ मांगा मिला नही,
खुशी मांगी मिली नही,
प्यार मांगा किस्मत में था नही,
और दर्द बिन मांगे ही मिल गया।

जाने वालों को क्या पता,
यादों का बोझ कितना भारी होता है.!!💔🥀

दर्द कितना है बता नहीं सकते,
जख्म कितनें हैं दिखा नहीं सकते,
आंखों से समझ सको तो समझ लो,
आंसूं गिरे हैं कितनें गिना नहीं सकते..!

पलकों में आंसू और, दिल में दर्द सोया है।
हंसने वालों को क्या पता?
रोने वाला किस कदर रोया है।

दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता..!!

दर्द मुझको ढूंढ लेता है रोजनए बहाने से…
वो हो गया है वाकिफ मेरेहर ठिकाने से…

कई दफा खुद से बढ़कर जब हम
किसी को चाहते हैं
तो इतने सस्ते हो जाते है,
कि उस इंसान को हमारी
मोहब्बत मुफ्त की लगती है….!!

उसको भी हम से मोहब्बत हो ज़रूरी तो नहीं….
इश्क ही इश्क की कीमत हो ज़रूरी तो नहीं..!

ना शौक दीदार काना फ़िक्र जुदाई की,
बड़े खुश नसीब हैं वो लोगजो महोबत नहीं करते।

मेरे तो दर्द भी औरों के काम आते हैं,
मैं रो प‌‌डूॅं तो कई लोग मुस्कुराते हैं..!!

ना जिंदगी मिली न वफ़ा मिली,
क्यों हर खुशी हम से खफा मिली,
झूठी मुस्कान लिए दर्द छुपाते रहे
सच्चे प्यार की हमें क्या सजा मिली.!💔

दर्द देकर इश्क ने हमें रुला दिया,
जिसपे मरते थे उसने ही हमें भुला दिया,
हम तो उनकी यादों में ही जी लेते मगर,
उन्होंने तो यादों में ही जहर मिला दिया।

बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कहानी,
ज़ख्म का कोई निशान नहीं और दर्द की कोई इंतहा नही।

रश्मों को जंजीरें भी तोड़ी जा सकती हैं,
तेरी खातिर दुनिया भी छोड़ी जा सकती है,
उसको भुलाकर हमें ये मालूम हुआ,
आदत कैसी भी हो छोड़ी जा सकती है।🥀

ज़ख्म तो आज भी ताज़ा है,
बस वो निशान चला गया
इश्क तो आज भी बेपनाह है,
बस वो इंसान चला गया।

इतना रोया मेरी मौत पर मुझे जगाने के लिए मैं
मरता ही क्यों अगर वह रो देता मुझे पाने के लिए।

खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए,
ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता!!

दर्द भरी शायरी

दर्द भरी शायरीDownload Image

जिनके याद में हम दीवाने हो गए,
वो हमसे ही अनजाने हो गए,
उसे तलाश है नए साथी की,
क्योंकि उसकी नजर में हम पुराने हो गए।

जिंदगी में कुछ गहरे जख्म कभी नहीं भरते,
इन्सान बस उन्हें छुपाने का हुनर सीख
जाता है💔

जब इंसान अंदर से टूट जाता है तो,
बाहर से मिलने वाली हर खुशी,
उसे सिर्फ हसा सकती है.
पर अंदर से खुश नहीं रख सकती…!!

दर्द बताऊँ कब ज़्यादा होता है,
दोस्तों जब आपसे कोई झूट बोल रहा हो
और आपको सच पता हो..!

सुना है कोई और भी चाहने लगा है,
तुमको हमसे बढ कर अगर चाहे तो
उसी की हो जाना.!

कसूर तो बहुत किए ज़िन्दगी में
मगर सज़ा वहा मिली जहां
बेकसूर थे हम..!

खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे,
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी
पाओगे ।

जिसे हम सबसे ज़्यादा चाहते हैं,
उसी में सबसे ज़्यादा ताक़त होती है,
हमें रुलाने की..!

रो रोकर ढूँड़ा करोगे एक रोज़,
मेरे जेसा तंग करने वाला चले जाएँगे,
हम एक दिन किसी ख़ूबसूरत कफ़न
का नसीब बनकर.!

जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,
तो आंखें नही दिल भी
रोता है ।।

रो रही हूँ एक मुद्दत से,
हो गया था जो इश्क़ शिद्दत से,
तजुर्बे है तभी तो कह रही हूँ,
मौत अच्छी है इस मोहब्बत से.!

Shayari On Dard Bhari with ImagesDownload Image

Shayari On Dard Bhari with Images

इतना शौक मत रखो
इन इश्क की गलियों में जाने का
कसम से रास्ता जाने का है
आने का नहीं💔

shayari, dard bhari zindagi hindi

काश कोई इस तरह वाकिफ
हो मेरी ज़िन्दगी से कि मैं रोऊँ
और वो मेरे आँसू पढ़ ले..!

Dard Bhari Shayari Status

बोहुत तकलीफ देती हैं ना
मेरी बातें तुम्हे💔
देख लेना एक दिन मेरी ख़ामोशी
तुम्हे रुला देगी🥺

Best Dard Bhari Shayari for Boy

क़ाश कोई ऐसा हो, जो गले लगा
कर कहे…!! तेरे दर्द से मुझे भी
तकलीफ होती है..!

Shayari On Dard Bhari with Images

फिर से शुरू हो गया है
शादियों का मौसम
फिर किसी और कि मोहब्बत
कोई और ले जाएगा ।

4 Line Dard Bhari Shayari

वो किसी और का होकर
कहता है तुम्हारी जगह कोई
नही ले सकता है।

Dard Bhari Shayari in Hindi Download

खुद को हर बार झुका लेते थे हम
उन्हें खुश करने के लिए
अब हर बार वो समझते हैं
कि गलती हमारी है🥺

Ek Dard Bhari Shayari

अब लौट कर मत आना
मर गया वो, जो तुम पर मरता था
💔🥺🥀

Bewafa Dard Bhari Shayari

कभी कभी मेरा दिल करता है कि
बैठ कर इतना रोऊं इतना रोऊं
की
रोते रोते मर जाऊं।

hayari, dard bhari zindagi hindi

हमे कहां मालूम था की
इश्क़ क्या होता है
बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी
ज़हर बन गई ।

Facebook Dard Bhari Shayari

वही चेहरे की मुस्कान
छीन लेता है
जिसे बता दिया जाए
ज़रूरी हो तुम..!

Dard Bhari Shayari in Hindi English

बहुत मतलबी होते है लोग यहां
पहले करीब आते है
आदत बनते है
और फिर छोड़ जाते है..💔

2021 Dard Bhari Shayari text

मौत भी मुझे गले लगाकर
वापस चली गई
बोली तुम अभी नहीं मरोगे
प्यार किया है ना अभी और तड़पोगे..!

Dard Bhari Shayari

अजीब फितरत बन गई है
नए ज़माने के लोगों की
अच्छी यादें पेनड्राइव में रखते हैं और
बुरी यादें दिल में…!!

Dard Bhari Shayari Status

आज किसी को तुम प्यार के लिए
रुलाओगे तो याद रखना
एक दिन तुम्हें भी
किसी के प्यार के लिए रोना पड़ेगा..!

shayari, dard bhari zindagi hindi

कितने ही दिल तोड़ती है
ये फरवरी
यूं ही नहीं बनाने वाले ने
इसके दिन घटाए होंगे💔🥀

Dard Bhari Shayari Status

जिनके दिल पर
चोट लगती है ना…
वो लोग आँखों से कम
और दिल से ज्यादा रोते है…।

Best Dard Bhari Shayari for Boy

बड़ी कशमकश है मौला
थोड़ी रहमत कर दे,
या तो ख्वाब ना दिखा या
उन्हें मुक्कमल कर दे.💔

New Dard Bhari Shayari for Girl

New Dard Bhari Shayari for GirlDownload Image

किसी का कत्ल करने पर
सजा-ए-मौत है
लेकिन
सजा क्या हो अगर दिल कोई
किसी का तोड़ दे..!

Best Dard Bhari Shayari for Boy

आँखो के नीचे काले घेरे
बताते है की
होंठों पर जो मुस्कान है
झूठी है💔

Dard Bhari Shayari in Hindi Download

ये जो तुम लफ़्ज़ों से बार बार
चोट देते हो ना🥺
दर्द वहीं होता है जहाँ
तुम रहते हो💔

Ek Dard Bhari Shayari

कदर करना सीख लो
क्योंकि
ना जिंदगी वापस आती है..
ना जिंदगी में आये हुये लोग😥

Bewafa Dard Bhari Shayari

इतनी जगह तो बनाई होगी
मैंने तेरे दिल में
की अगर कल को मर जाऊं
तो याद तो करोगे न।

Dard Bhari Shayari for WhatsApp

बहुत मिलेंगे तुझे इस वफा
के नाम पर लूटने वाले पर
कोई तेरी खातिर अपनी आंख
नम करे उसे मेरा सलाम कहना..!

New Dard Bhari Shayari for Girl

किस्मत में रात की नींद नहीं
तो क्या हुआ
जब मौत आएगी
तो जी भरके सो लेंगे.!

Dard Bhari Shayari in Hindi English

रब ना करे की
इश्क की कमी किसीको सताए
प्यार करो उसी से
जो तुम्हे दिल की हर बात बताये।

2025 Dard Bhari Shayari text

खाली पलके झुका देने से
नींद नही आती है जनाब
सोते वो लोग है जिनके पास
किसी की यादें नहीं होती..!

Dard Bhari Shayari

कई बार ये सोचके दिल मेरा
रो देता है की
मुझे ऐसा क्या पाना था जो मैंने
खुद को भी खो दिया।

Shayari On Dard Bhari with Images

ज़िन्दगी मे कभी किसी की
खुशियां खराब मत करना क्यूंकि
ये भी तो हो सकता है वो खुशी
उसकी आखिरी खुशी हो।

4 Line Dard Bhari Shayari

काश लोगों मैं जिस तरह रोज़ा
और व्रत तोड़ने का डर है
इतना डर किसी के दिल तोड़ने
का भी होता💔

Dard Bhari Shayari Status

एक बार अगर किसी इंसान पर से
भरोसा उठ जाए
तो फिर वो ज़हर खाए या कसम
कोई फर्क नहीं पड़ता💔

Best Dard Bhari Shayari for Boy

कितनी अजीब है,
मेरी भी जिंदगी…
जीने की उम्र में,
मरने का ख्याल आ रहा हैं😭

New Dard Bhari Shayari for Girl

तुझे भुलाने❤️को एक
पल चाहिए.. वो पल
जिसे मौत कहते हैं लोग..

4 Line Dard Bhari Shayari

4 Line Dard Bhari ShayariDownload Image

नफरत करनी है तो
इस कदर करना
की हम दुनिया से चले जाए पर
तेरी आँख मे आंसू ना आए..!

Dard Bhari Shayari in Hindi Download

बदन की मजबूरी है तो थोडा सा
सो लेते है😔
वरना हमारे दिल को कहाँ नींद
आती है?💔

Dard Bhari Shayari in Hindi Download

बुरा ये नहीं लगा कि तुम्हें अज़ीज़ कोई
और है, दर्द तब हुआ जब हम नजर
अंदाज़ किए गए।

Bewafa Dard Bhari Shayari

मर जाए तो बढ़
जाती है इन्सान की कीमत
जिंदा रहे तो जीने की
सजा देते है दुनिया💔

Dard Bhari Shayari for WhatsApp

खो कर पता चलती है
कीमत किसी की,
पास अगर हो तो अहसास
कहाँ होता है।।

Facebook Dard Bhari Shayari

दर्द दे कर इश्क़ ने हमे
रुला दिया
जिस पर मरते थे उसने ही
हमे भुला दिया..!

जिंदगी में प्यार क्या होता है…?
वो उस शख्स से पूछो, 🙁
जिसने दिल 💔टूटने के बाद भी
इंतजार किया हो..😟

Ek Dard Bhari Shayari

नहीं बस्ते वो दिल
जो एक बार उजड़ जाए
क़बरे जितनी भी सजाओ इंसान
ज़िंदा नहीं होते🥀😟

इतना दर्द तो मौत भी नही देती,
जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है।

मुझे छोड़ने वाले…
मुझमें… मुझे तो छोड़ देते…!💔

आदत बना ली है मैंने खुद को
तकलीफ देने की💔
ताकि जब कोई अपना तकलीफ दे तो
फिर तकलीफ न हो😏

खुशियों के ख्वाब दिखाने
वाले,
तूने तो मेरी हंसी भी छीन
ली..!

Bewafa Dard Bhari Shayari

Bewafa Dard Bhari ShayariDownload Image

कितनी आसानी से कह दिया तुमने
की बस अब तुम मुझे भूल जाओ
साफ साफ लफ्जो मे कह दिया होता
की बहुत जी लिये अब तुम मर जाओ।

कर ली ना तसल्ली तुमने दिल तोड़
कर मेरा😒
मैने कहा भी था कुछ नही है इसमे
तुम्हारे सिवा💔😔

दूसरों की खुशी के लिए हमने अपनी
खुशी नहीं देखी
फिर भी लोग हमें ही गलत
कहते हैं…!

कहने वाले तो कुछ भी कह देते हैं,
कभी सोचा है..
सुनने वाले पर क्या गुजरती है।

प्रेम में पड़ा इंसान हर
वक्त टेंशन में रहता है।

Dard Bhari Shayari for WhatsApp

इतना भी हमसे
नाराज़ न हुआ😏करो …
हम थोड़े से बुरे जरुर है पर
बेवफा💔तो हरगिज़ नहीं …😔

खुद से बहस करोगे तो,
सारे सवालों के जवाब मिल जायेंगे;
अगर दूसरों से करोगे तो,
और नये सवाल खड़े हो जायेंगे।

अफ़सोस होता है उस पल
जब अपनी पसंद कोई ओर चुरा लेता है
ख्वाब हम देखते है
और हक़ीक़त कोई और बना लेता है..!

जान बुझकर दिल तोड़ते है
वो🥺लोग
जिसे पता होता है की ये दिल उसका
गुलाम💔है..!

हम इतने बेवकूफ है..
जो लोग हमारी थोड़ी सी भी
परवाह नही करते है
हम उन्ही के पीछे पड़े रहते है….

न जाने खुबसुरत जिंदगी को
किसकी नजर लग गई जो
लोग रोज बात करते थे वो
आज याद भी नही करते…😔

Facebook Dard Bhari Shayari

किसी को क्या बताये
कितने मजबूर है हम
जिसे चाहा सच्चे दिल से
आज उसी से दूर है हम..

आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा
जब आपको मेरी
कोई बात याद आएगी..!

हर किसी को उतनी जगह दो
दिल में जितनी वो आपको देता है
वरना या तो खुद रोओगे या
वो आपको रुलायेगा.।

हमारे अपने हमे कभी भी नहीं
रुलाते
रुलाते तो वो है
जिन्हे हम अपना समझने की
गलती करते है..!

भूल जाऊँगा तुझे उसी
पल उसी वक्त बस तू
उससे मिला दे जो मुझसे
ज्यादा चाहे तुझे।

हम तो तुम्हें खुदा मान बैठे थे,
मगर ये भूल बैठे कि खुदा
किसी एक का नहीं होता।

दर्द भरी शायरी हिंदी में
भरोसा नहीं है क्या
मुझ पर बस यही
बोल कर लोग धोखा दे जाते हैं..

आप को जिस से खुशी मिले उसी से
बात करो हमारा क्या हम कल भी
अकेले थे और आज भी अकेले हैं..!!

अखिर तुमने” अहसास” करा ही दिया
कुछ नहीं हूँ मैं
“तुम्हारे लिए”।

दर्द तो तब होता हैं जब
जब हमे किसी से प्यार हो और
उसके दिल में कोई और हो..!

तेरे बाद
हमारा हम दर्द कौन बनेगा
हमने तो सब छोड दिया
तुझे पाने की जिद्द में ।

कुछ दर्द ऐसे होते हैं
जो हम अन्दर ही अन्दर
सह तो सकते हैं”
लेकिन किसी से कह नहीं
सकते..!

दुनिया बहुत मतलबी है
साथ कोई क्या देगा
मुफ्त मे यहां कफ़न नहीं मिलता
तो बिना गम के प्यार कौन देगा…।

पगली तेरे लिए इस दिल ने
कभी बुरा नहीं चाहा
ये और बात है
मुझे साबित करना नहीं आया..!

बहुत याद आते हो तुम
दुआ करो की
मेरी यादाश चली जाए।

नहीं करना अपने दर्द का
कोई दिखावा मुझे
बस अब अकेले रो लेंगे और
रो के सो लेंगे..!

Dard Bhari Shayari in Hindi English

“Ek Baat Bolun”
Bhut Mushkil Hota Hai,
Apne Pyaar Ko
Kisi Aur Ka Hote Dekhna…💔

Meri Aankho Me Nami Hai
Wajah Sirf Teri Kami Hai..

JAB JAB MERA DIL
ROYA THA
TAB TAB WO CHAIN KI
NIND SOYA THA.

Aankhein Jhoot Nahi Bolti
Tum Hoto Se Jhooti Mohabbat Mat
Jatao..!!

Itna Aasan Kaha Hai
Apne Mohabbat Ko
Kisi Aur Ka Hote
Dekhna.💔

Bahut Takleef
Hoti Hain Na
Jab Samjhne Wale Hi
Takleef De.

Kiss Ko Mera Dard
Nahi Dikhta Hain Aur
Wo Ehsaas Koi Samjh
Hi Nahi Pata..💔

Zindgi Sun
Tu Yahi Pe Rukna,
Hum Halat Badal Ke
Aate Hai…!

Us Waqt Jaan Nikl Jati Hai
Jab Pyaar Apna Ho
Aur Zikar Dusro Ka Kar Rha Ho.

Wajah Toh Mujhe Bhi
Nahi Pta,
Par Aaj Dil Bahut
Udass Hain..💔

Ye Jazbat Mere Logon Ke
JAKHAM Bhar Dete Hai
Kuch Pal Ke Liye Sahi
Dard Ko KHATAM Kar Dete Hai.

1998 Dard Bhari Shayari Text

जिनके दिल पर
चोट लगती है ना…
वो लोग आँखों से कम और दिल से
ज्यादा रोते है…।

सोचा था हर दर्द बताएंगे
तुमसे मिलकर
तुमने तो इतना भी नही पूछा कि
तुम खामोश क्यों हो..!

किस हक़ से माँगूँ
अपने हिस्से का वक़्त तुमसे…
क्योंकि ना तो ये वक़्त मेरा है और
ना तुम मेरे हो..।

खत्म हो गए उन लोगों से
रिश्ते भी, जिनसे मिलकर लगता
था जिंदगी भर साथ देंगे।

तेरे जाने के बाद
हम किसी से नहीं रूठे
हमें मालुम है की हमें
मनाने कोई नहीं आऐगा।

क़ाश कोई ऐसा हो, जो गले लगा
कर कहे…!! तेरे दर्द से मुझे भी
तकलीफ होती है..!

इस जवानी से तो बचपन अच्छा था
जब कुछ बुरा लगता था
वही रो देते थे अब तो
रोने के लिए भी जगह ढूँढनी पड़ती है..।

ये भी अछा है की हम किसी को
अच्छे नहीं लगते
चलो कोई रोयेगा तो नहीं हमारे मर
जाने के बाद😔💔

तन्हा भी हूं मजबूर भी
कोई आरज़ू भी बाकी नहीं
अब मौत दे दे ऐ खुदा
ये ज़िन्दगी एक लाश है..!

किस्मत मे रात की नींद नहीं
तो क्या हुआ
जब मौत आएगी तो
जी भर के सो लेंगे..।

दर्द कितना है बता नहीं सकते
जख्म कितनें हैं दिखा नहीं सकते
आंखों से समझ सको तो समझ लो
आंसूं गिरे हैं कितनें गिना नहीं सकते..!

मैं चाहता हूँ
मेरी उम्र भी लग जाए उसे
मेरी ख्वाहिश है कि
मेरी मौत का दुख देखे वो..!

यूँ ना बर्बाद कर मुझे
अब तो बाज़ आ दिल दुखाने से
मै तो सिर्फ इन्सान हूँ पत्थर भी
टूट जाता है इतना आजमाने से ।

कुछ रूठे हुए लम्हें कुछ
टूटे हुए रिश्ते
हर कदम पर काँच बन कर
जख्म देते है..!

दर्द भरी शायरी हिंदी में
कुछ लोगों से हमारा कोई
रिश्ता नहीं होता
लेकिन उनका चले जाने से तकलीफ़
अपनो जैसी होती है💔

जिन रिश्तो मे हर बात का
मतलब समझाना पड़े
और सफाई देनी पड़े वो रिश्ते नहीं
बोझ होते है..!

हम तो आदी है सह लेंगे
तेरा दिया हुआ हर जख्म ऐ दोस्त
लेकिन सोचते है अगर तुझे किसी ने
ठुकराया तो तेरा क्या होगा ।

लोग झूठे हो सकते हैं
उनकी बातें भी झूठी हो सकती हैं
लेकिन एक बात याद रखना
आँसूं कभी झूठे नहीं होते ।

कभी कभी मैं सोचता हूँ की
उसके नजरों के सामने
मेरी मौत हो और मुझे छूने
का हक सिर्फ उसे हो..!

चाहे कसूर किसी का भी हो
लेकिन रिश्ते में आंसू हमेशा
बेकसूर के ही बहते है😭💔

हम गरीब लोग है किसी को
मोहब्बत के सिवा क्या देंगे,
एक मुस्कराहट थी
वो भी बेवफ़ा लोगो ने छीन ली..!

जिंदगी में कभी
बिछड़ना पड़े तो मेरी साँसों को भी
ले जाना…
तेरे जाने के बाद मेरे पास इनका
कोई काम नहीं…

लोग कहते थे की
पत्थर दिल हूं मैं
यकीन मानिए
कुछ लोग इसे भी तोड़ गए💔

मेरी रूह में इतने गहरे तक
उतर गए हो तुम कि,
तुम्हें भूलने के लिए कम से
कम एक बार तो मरना ही होगा ।

हम नहीं जानते की रिश्तो मे
बेवफ़ाई क्यूं मिलती है
बस इतना जानते हैं की जब
दिल भर जाता है
तो छोड़ जाते है लोग..!

बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से
हो सके तो बात कर किसी बहाने से
तू लाख ख़फ़ा सही मगर इतना तो देख
कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से ।

पता है अफ़सोस कब होता है
जब आप एक मनचाहे इंसान के
ख़ातिर बहुत सारे चाहने वालों
को ठुकरादें और वो मनचाहा भी न मिले💔

मेरे अलावा काफी लोग हैं
उसके ज़िंदगी में,
अब मैं रहूं या ना रहूं
क्या फर्क पड़ता है.।

तुम खुश हो गर मेरे बिन, तो तुम्हें खुश ही रखे रब,
तुम्हारी खुशियों के खातिर दुआ फिलहाल करूंगा,
लौटकर तूम्हारी जिंदगी में न कोई सवाल करूंगा…!

कभी मेरे दिल की सुनो कभी तुम अपनी सुना दो, बस
एक बार अपना कह के तुम आवाज तो लगा दो..
कहेंगे क्या लोग मुझे किसी को समझना ही नहीं है.
करते हैं इंतजार उनका जिनको आना ही नहीं हैं.।

किसी को इतना भी
नज़र अंदाज़ मत करो की..
वो तुम्हें मनाने की बजाए
तुम्हारे बिना रहना सीख जाए..!

कोई दूसरा हमारा दिल नहीं
तोड़ता हम खुद अपना दिल तोड़ते हैं
एक ऐसी जगह रहकर जहाँ
हमारी ज़रूरत नहीं होती..!

सहने वाला ही जानता है
कि वो किस तकलीफ में है
दुनिया वाले तो सिर्फ
उसकी बाहर की हंसी देखते हैं..।

तुम हमारी आख़री मोहब्बत
हो जाना,
तुम्हारे बाद हम माँ की पसंद
से शादी कर लेंगे।

तकलीफें तो हज़ारों हैं इस ज़माने में,
बस कोई अपना नज़र अंदाज़ करे
तो बर्दाश्त नहीं होता..!

मुझे आज भी तेरा वो
इज़हार-ऐ-मोहब्ब्त सुनाई देता है..!
आँखे बंध भी करू तो सिर्फ तू ही
दिखाई देता है..!

दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता..!!

नही चाहिए हमे
किसी की झूठी हमदर्दी
हम खुश है
अपनी तकलीफों के साथ..!!

जो मेरे बिना खुश है,
मैं उसे क्यों परेशान करूं..!

चलो आज जिंदगी ने एक बात
तो सिखा दी,
कि हम किसी के लिए हमेशा
खास नहीं हो सकते..!!

ज्यादा उम्मीद मत रखना किसी
से क्योंकि जितना
ज्यादा लगाव होता है उतना
गहरा घाव होता है।

आजाद कर दीया मैंने उस परिंदे को
जो मेरी कैद में तो था पर
मेरा था ही नहीं !!

शौक नहीं है मुझे सरेआम अपने
जज़्बात लिखने का
मगर क्या करू अब ज़रिया यही है
तुमसे बात करने का💔

बहुत दर्द होता हैं इस दिल को
जब कोई तुम्हारा
तुम्हारे सामने तुम्हारा
नहीं रहता..!

सोचा था बहुत टूटकर चाहेंगे तुम्हें,
सोचा भी हमने,
चाहा भी हमने,
और टूट भी हम गये…।

दिल टूटने के बाद कुछ आयें या
ना आयें,
लेकिन Fake Smile देना इंसान सीख
ही जाता हैं..!

जिनकी किस्मत मे लिखा हो
रोना
वो मुस्करा भी दे तो
आंसू निकल आते है ।

जरा सी गलतफहमी पर
न छोड़ो किसी अपने का दामन
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है
किसी को अपना बनाने में

आँसू भी आते हैं और
दर्द भी छुपाना पड़ता है
ये जिंदगी है साहब यहां
जबरदस्ती भी मुस्कुराना पड़ता है।

मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी,
अब चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी..!!

अपना बनाकर फिर कुछ दिन में बेगाना बना दिया,
भर गया दिल हमसे तो मजबूरीका बहाना बना दिया।

अपना बनाकर फिर कुछ दिन में
बेगाना बना दिया,
भर गया दिल हमसे तो मजबूरी
का बहाना बना दिया।

उन लोगों का क्या हुआ होगा
जिनको मेरी तरह गम ने मारा होगा
किनारे पर खड़े लोग क्या जाने
डूबने वाले ने किस किस को पुकारा होगा।।

ना मेरा दिल बुरा था
ना उसमे कोई बुराई थी
बस नसीब का खेल है,
क्योंकि किस्मत में जुदाई थी।।

Attitude Shayari>>

यह भी पढ़ें

Shayari To Impress A Girl

True Love Shayari

Best Sad Shayari

Funny Shayari

Motivational Shayari

---Advertisement---

Leave a Comment