नमस्कार दोस्तों! उम्मीद है आप सभी अच्छे होंगे। ShayariLoop में आपका स्वागत है! अगर आप Best Alone Shayari in Hindi (अलोन शायरी हिंदी में) खोज रहे हैं, तो आप सही जगह पर हैं। आज मैं आपके लिए Dard Bhari Shayari, Emotional Alone Shayari, और Sad Shayari का एक दिल छू लेने वाला कलेक्शन लेकर आया हूँ, जो अकेलेपन और दर्द की भावनाओं को बखूबी बयान करता है।
इस शानदार कलेक्शन में आपको Tanhai Shayari, Dukhi Shayari, और Heart Touching Alone Status मिलेंगे, जो WhatsApp, Instagram और अपने जज्बातों को बयां करने के लिए एकदम परफेक्ट हैं। 💔😔
Alone Shayari in Hindi
जिनकी की मोहब्बत सच्ची होती है,
उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है..!!
नफरत सी हो गई है इस जिंदगी से,
अब बस आखिरी दिन का इंतजार है।
बहुत मजबूत होते है वो लोग जो
अकेले में सबसे छुप कर रोते हैं..!!
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं।

जो दर्द को समझते हैं,
वो कभी दर्द की वजह नहीं बनते।
फुरसत कभी मिले तो पढ़ना हमे ज़रूर
हम नाकाम जिन्दगी की मुकम्मल किताब है.
अकेलापन Shayari in Hindi
नफ़रतों के शहर में अकेला सा हूँ मैं,
मुझे अच्छे लोगों कि नहीं,
अच्छे वक़्त कि तलाश है..!!
ख़ामोश चेहरे पर लाखों पहरे होते हैं,
हंसती हुई आंखों में जख्म बड़े गहरे होते हैं..!!
दिल में जलन आंखों में तूफान है,
हमेशा खुश रहने वाला शख्स
आज बहुत परेशान है..!!

मालूम है मुझे वो ना मेरी थी ना कभी होगी,
बस इक शौक था उसके “पीछे”
जिंदगी बर्बाद करने की..!!
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते,
पर वो तारा नहीं टूटता,
जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ.
Alone Shayari
कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम,
तुम्हारे बगैर अगर तुम देख लेते तो,
कभी तन्हा न छोड़ते मुझे !
❣️🥀💯

New Alone Shayari
छिपाकर दर्द अपना रोज मौत के
करीब हो रहा हूं तेरे लौट आने के
इंतजार में आज भी रो रहा है !!
😔💔🥀
Alone Shayari 2023
पता है मुझे तुम किसी और की नसीब हो !
पर इस पागल दिल को कौन बताए,
जो सिर्फ तुम्हारा ही इंतजार करता है !!!😔💔🥀

हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है,
कभी सुबह कभी शाम याद आता है,
जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत,
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद
आता है।
😔💔🥀
काश तू समझ सकती मोहब्बत के
उसूलों को किसी की साँसों में
समाकर उसे तन्हा नहीं करते !
😔💔🥀
एक बार कहा होता हम
किसी और के भी है,
खुदा कसम हम तेरे साए से भी दूर रहते ।
😔💔🥀

कर दिया आजाद उनको ।
जो हमारे दिल में रहकर ।
दूसरों के ख्वाब देखते थे।
😔💔🥀
वादों से बंधी जंजीर थी जो तोड़ दी मैंने,
अब से जल्दी सोया करेंगे,
मोहब्बत छोड़ दी मैंने।
😔💔🥀
आज उसने एक और दर्द दिया
तो हमें याद आया।
हां हमने भी तो दुआओं में उसके सारे दर्द मांगे थे।
😔💔🥀
टूट कर मत चाहना किसी को,
दोस्तों जान जान कहने वाले अक्सर
बेजान कर देते हैं।
😔💔🥀
साथ होकर भी साथ ना रहना
बात ना करना इश्क में
इससे बड़ी सजा और क्या होगी..!!
😔💔🥀

आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद साथ हैं
सब मगर दिल क्यों अकेला लगता है,
सा लगता है !
😔💔🥀
अगर वो सख्श एक बार मेरा हो जाता,
मैं दुनियां की किताबो से हर्फ-ए-बेवफाई मिटा देता..!!!
Alone Shayari for Boys/Men
तन्हाई में भी एक सुकून सा आता है,
जब खुद से मिलने का मौका मिल जाता है।
अकेलापन मेरी कमजोरी नहीं, मेरी पहचान है,
जिन्हें जरूरत थी, वही लोग अब बेग़ान हैं।
कभी-कभी खुद से ही बातें करना अच्छा लगता है,
दुनिया के शोर में खुद को ढूंढना पड़ता है।

मुझे आदत नहीं किसी को मनाने की,
अकेला था, अकेला हूं, और अकेला ही रहने दो।
जो साथ थे, वो अब किस्से बन गए,
अब तन्हाई से ही रिश्ते अच्छे बन गए।
लोग समझते हैं अकेलापन दुख है,
पर ये तो सबसे बड़ा सबक है।
मैं अकेला जरूर हूं, मगर कमजोर नहीं,
जो टूट जाए अंदर से, वो पत्थर नहीं।
खामोशियां भी अब दोस्त बन गई हैं,
शोर करने वाले तो सब धोखा दे गए।

अकेले चलने का हौसला रखो,
क्योंकि भीड़ हमेशा रास्ता नहीं देती।
ना शिकवा है किसी से, ना कोई गिला,
जो चला गया, उसे अब खुदा हाफिज़ कहा।
Alone Shayari for Girls
अकेली हूं, मगर कमजोर नहीं,
हर दर्द को मुस्कान में छुपा लेती हूं कहीं।
जिसने जाना ही नहीं मेरी खामोशी को,
उसे क्या खबर होगी मेरी तन्हाई की कहानी को।
कुछ लोग साथ छोड़ जाते हैं सिखाने के लिए,
कि खुद पर भरोसा कैसे किया जाता है।
अब खुद से प्यार करना सीख लिया है,
क्योंकि दूसरों से उम्मीदें सिर्फ तकलीफ देती हैं।
मैं अकेली जरूर हूं, पर अधूरी नहीं,
अपनी ही रोशनी में चमकना सीखा है कहीं।
खुश रहना है मुझे, चाहे कोई साथ हो या नहीं,
ज़िंदगी अपनी है, इसे किसी और की वजह नहीं चाहिए।
कुछ ख्वाब अधूरे रह गए, कुछ लोग भी,
पर मैं अब खुद में पूरी हो गई हूं।
कभी तन्हाई से डर लगता था मुझे,
अब वही मेरी सबसे करीबी दोस्त बन गई है।
हर टूटने के बाद थोड़ा और निखरती हूं,
मैं वो औरत हूं जो खुद से ही लड़ती हूं।
अब किसी के लौट आने की ख्वाहिश नहीं,
मैं अब खुद ही अपनी वजह हूं जीने की।
यह भी पढ़ें