Home » Shayari » Alfaaz Shayari in Hindi 2025 – New अल्फ़ाज़ शायरी

Alfaaz Shayari in Hindi 2025 – New अल्फ़ाज़ शायरी

Updated On:
Alfaaz Shayari in Hindi – New अल्फ़ाज़ शायरी

Alfaaz Shayari in Hindi (अधूरे अलफ़ाज़ शायरी हिंदी में); I have a beautiful Alfaaz Shayari collection. Feel the deepest sentiments of the poet and share on Facebook and WhatsApp, if it touches your heart. Until we are here we don’t think you have any need to visit other sites for Hindi Shayari. So read these heart-touching Alfaaz Shayari in Hindi.

New Alfaaz Shayari in Hindi

काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर
वो आके गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर

वो थे न मुझसे दूर न मै उनसे दूर था,
आता न था नज़र तो नज़र का कुसूर था
❣️🥀✍🏻

उसने मुझे छोड़ दिया तो क्या हुआ साहेब,
मैंने भी तो छोड़ा था सारा जमाना उसके लिए।
☺️🥀🍂

Dil ke alfaaz shayari

ना अनपढ रहे, ना काबिल हुए
खामखां ए जिन्दगी, तेरे स्कूल में दाखिल हुए..!

Dil ke alfaaz shayariDownload Image

तुम्हारी याद के जब ज़ख्म भरने लगते हैं,
किसी बहाने तुम्हे याद करने लगते हैं।
😊🥀✍🏻

हम लबों से कह ना पाए उनसे हाल ए दिल कभी
और वो समझे नही ये ख़ामोशी क्या चीज़ है।
💔🥀✍🏻

कुछ उसे भी दूरियां पसंद आने लगी थी,
और कुछ मैंने भी वक्त मांगना छोड़ दिया.!

सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा,
इतना मत चाहो उसे वो बेवफ़ा हो जाएगा।
🙂💔🥀

तुम्हारे दिल की चुभन भी जरूर कम होगी,
किसी के पांव से कांटा निकालकर देखो।
😊❣️💯

हाथ उठते हुए उनके न कोई देखेगा
किस के आने की करेंगे वो दुआ मेरे बाद
🙂💔🥀

Heart Touching Alfaaz ShayariDownload Image

अगर वो अपना है तो उसे पराया ना कर
मना ले उसे वक्त जाया ना कर।
☺️🥀

अगर एहसास बयां हो जाते लफ्जों से..
तो कौन करता कद्र खामोशियों की..!!
💔😔💯

“बहुत” शोक था दुसरो को खुश रखने का
होश तब आया जब खुद को अकेला पाया।💔

पसंद बना के ठुकराया गया है
बुरा नहीं था मैं बनाया गया है..!
💔🥀

अगर पसंद नहीं मेरा साथ तो दूर हो जाओ,
ऐसे हर रोज बिजी होने का बहाना मत बनाओ!
❤️🥀❤️

अगर मैं गलत तो सही तू भी नही,
हारा में इश्क में तो जीती तू नही !!
💔🥀😔

अल्फ़ाज़ शायरी हिंदी

यही एक राहत भी और गिला भी यहीं,
वो मिला तो सही मगर मिला ही नही..!

अल्फ़ाज़ शायरी हिंदीDownload Image

वो दौर भी आया सफ़र में, साहब,
जब मुझे अपनी पसंद से भी नफ़रत हुई..।
😔💔🥀

मैं बताऊँ मेरी ख़ुशी क्या है
एक ही तस्वीर में हस्ते हुए हम दोनों…!
☺️❤️🥀

दो पल मुस्कुराकर हुई आँखे नम,
फिर वही ग़म फिर वही हम।।
💯💔🥀

बहुत मुश्किल होता हैं ना…..
किसी का होकर फिर से खुद का होना..।

चाहे वो तकलीफ कितनी भी दे
फिर भी सुकून उसी के पास मिलता है!
❤️💯🥀

जब गिला शिकवा अपनो से हो तो खामोशी भली
अब हर बात पर जंग हो जरूरी तो नही..!!
❤️❤️

Dil ke alfaaz shayari
Download Image

शाम हुई मुझे उसकी याद आई,
फिर पता चला वो तो चली गईं.!
💔😔🥀

अब डर अंधेर से नहीं,
लोगो के लगाव से लगता है..।
💯❤️🥀

कुछ चाहिए तो संभलना पड़ेगा,
ना चाहते हुए भी बदलना पड़ेगा ।।
💯❤️💯

किताबें खोल कर बैठे हैं लेकिन,
रिवीजन तुम्हारा हो रहा है।
❤️😔🥀

डरने लगे है माँ बाप भी कुछ कहने से,
ये नई नस्ल पंखे से जल्दी लटक जाती है !!
💯🥺👏

काबिल नही थे फिर भी हमने इकरार किया,
उम्मीद नहीं थी लौटने की फिर भी इंतजार कियाः

Heart Touching Alfaaz Shayari
Download Image

बहुत थे, फिर कुछ ही रह गए,
जो रह गए, वही बहुत है. !!
❤️💯🥀

बहुत प्यार से रखेंगे,
एक बार हमारे होकर तो देखो…!!
❤️💯🥀

अच्छा लगता हैं खामोश बैठकर
किसीको बहुत देर तक सोचना…।
🥺🥀🍁

छोड़ो यार इश्क़ का रोग
झूठी हैं दुनिया झूठे है ये लोग…..!!
❤️🥀

तुम्हारी थी, तुम्हारी हुं,
तुम्हारी रहूंगी पता नहीं तुम ऐसा message कब करोगी.!!
❤️💯🥀

Alfaaz shayari images
Download Image

जिसके होने से मै खुद को मुकम्मल मानता हूं,
मै खुदा से पहले मेरी मां को जानता हूँ ।

अब कितने इशारे करूं यार,
तुम खुद ही समझ जाओ ना मेरे प्यार को…!!
💯🥀

कुछ तो जादू है तुम्हारे नाम में,
नाम सुनते ही चहरे पर मुस्कान आ जाती है…!!
☺️❤️🥀

मुझे तो सिर्फ तू चाहिए,
न तेरे जैसा न तुमसे बेहतर..!!
💞🍁🥀

तुम जो आओ तो नींद नहीं आती,
नींद आए तो सारे ख्वाब तेरे हैं…
❤️🥀💯

बहुत याद आता है,
तेरे साथ गुजारा हुआ वक्त…!
❤️😔🥀

अल्फ़ाज़ शायरी हिंदी

Adhure Alfaaz Shayari

मिजाज, अपना कुछ ऐसा बना लिया हमने,
किसी ने कुछ भी कहा, बस मुस्कुरा दिया हमने |

Adhure Alfaaz ShayariDownload Image

बहुत कम लोग मुझे पसंद आते हैं
उसमें भी बहुत कम है जो मुझे समझ पाते हैं।
❤️🥀💯

मैं किसी और से कैसे प्यार कर लूं
जब मैं पूरी रात तुम्हारे बारे में सोचता हूं !!
💯💔🥀

काफी कुछ सीखा है मैंने तुमसे
दिल देकर भी वक़्त ना देना एक हुनर है।
💔😔💯

जिन की हसीं खूबसूरत होती हैं,
उनके जख्म बहुत गहरे होते हैं…!
💔😔💯

जिसको मिले थे
उसको जरूरी नहीं लगे…!
💔😔🥀

खता हो ना हो, मैं माफी मांग लेता हूं
लफ्ज खर्च हों तो हों, पर शख्स बच जाए।
☺️❤️

तेरा दर हो, मेरा सर हो,
महादेव ये मोहोब्बत यूही उम्र भर हो.!
💯🙏

उन लोगों से दूरियाँ ही ठीक हैं
जिन लोगों ने नज़दीकियों की कद्र नहीं की…..!!
❤️💯🥀

वो देर से आये तो हमें फिक हुयी,
हम देर से आये तो उन्हें शक…!

अब लोट कर मत आना
मर गया वो जो तुम पर मरता था…!
💔😔💯

शतरंज खेल रही है मेरी ज़िन्दगी कुछ इस तरह…
कभी तेरी मोहब्बत मात देती है कभी मेरी किस्मत..!!

इश्क अधूरा रह जाए तो नाज करना क्योंकि…
सच्ची मोहब्बत कभी मुकम्मल नहीं होती.. !!

ठहरी हुई ख्वाहिशों की बंद किताब हूँ मैं….
ज्यादा तो नहीं मगर खुद में ही, बेहिसाब हूँ मैं..!!

जब ‘लहजे बदल जाएं तो वजाहतें कैसी…
नए मयस्सर हो जाएं तो पुरानी चाहतें कैसी ..!!

कुछ सजदे बिना चौखट के भी होते हैं…
मोहब्बत के मंदिर दिखाई कब देते हैं..!!

सोचता हूं सीख लू मै भी बेरुखी करना सब से …
सबको मोहब्बत देते-देते मै अपनी कदर खो बैठा दूं.. !!

अल्फ़ाज़ शायरी हिंदी

जिंदगी में कुछ हसीन पल यूं ही गुजर जाते हैं,
रह जाती है यादें और इंसान बिछड़ जाते हैं।

खूबसूरत मेरी शायरी नही तेरी मोहब्बत है ….
जो नूर बन कर झलकती है मेरे लफ्ज़ों में..!!

खय़ाल क्या है जो अल्फाज तक न पहुँचे ‘साज….
जब आँख से ही न टपका तो फिर लहू क्या है..!!

ये शायरी की महफिल बनी है आशिकों के लिये…
बेवफाओं की क्या औकात जो शब्दों को तोल सके..!!

आंखें थक गई आसमान को देखते देखते…
पर वो तारा नहीं टूटा जिसे देख के तुम मांग लूं..!!

अधूरी ही सही मगर दिलकश कहानी छोड़ जाएंगे..
हम हर मोड़ पर लफ्जो की निशानी छोड़ जाएंगे.. !!

मंजिल ए मोहब्बत की राह चुनी है तो जनाब ..
रास्ते में दुख-ए-दर्द तो सहना ही होगा ना..!!

हम अल्फाजों से खेलते रह गए..
और वो दिल से खेल के चली गई..!!

अल्फ़ाज़ कोट्स इन हिंदी

गुजर जाएगा ये दौर भी, जरा सबर तो रखिए..
जब खुशी नही ठहरी तो गम की क्या औकात है
🙂🌹

अल्फ़ाज़ कोट्स इन हिंदीDownload Image

किस कदर तेरी चाहतों को हम अपने पास लिए बैठे हैं..
तू नहीं है मेरा फिर भी हम तेरी आस लिए बैठें हैं..!!

मेरी हर दुआ में रहने वाला शख्स..
आज किसी को बिना मांगे ही मिल गया..!!

मेरे सब्र की बात न ही करो तो अच्छा होगा…
मैंने तुम्हे किसी और का हाथ थाम कर हंसते हुए देखा है..!!

दस्तक और आवाज तो कानों के लिए है..
जोह को सुनाई दे उसे खामोशी कहते हैं..!!

मिले वफा मोहब्बत मे, अब वो दौर नही…
अब इश्क महज खेल है, कुछ और नही..!!

जिससे किसी को उम्मीद नहीं होती..
अक्सर वही लोग कमाल करते हैं..!!

मुझे खींच ही लेती है हर बार उसकी मोहब्बत..
वरना बहुत बार मिला हूं आखिरी बार उससे..!!

जवाब रखे रखे सवाल हो गए,
अब तो खुद से मिले कई साल हो गए!!

मेरी बेबसी का उसने कुछ इस कदर फायदा उठाया है,
खुद के दिए जख्मों पर हर रोज नमक गिराया है..!!

क्या पता क्या खूबी है उनमें और क्या कमी है हममें..
वो हमे अपना नही सकते और हम उन्हें भुला नही सकते..!!

चलो ख्वाब पूरे करते हैं..
इश्क अब अधूरा ही अच्छा है..!!

मेरे सब्र की बात नही करो तो अच्छा है..
मैंने तुम्हे किसी और का हाथ थाम कर हस्ते हुए देखा है.. !!

बना कर उसने मेरे संग रेत का महल..
न जाने क्यों बारिश को खबर कर दी..!!

हिचकियां नहीं दिल के दौरे पडेंगे….
मैं जिसे भी याद करता हूं, शिद्दत से करता हूं..!!

कोई कल बदला था कोई आज बदला है..
लेकिन अवश्य ही हमेशा हर कोई बदला है..!!

हम दोनों को हम जैसे बहुत मिलेंगे..
बस हम दोनों को हम दोनों ना मिलेंगे..!!

सवाल ये नही की दर्द कितना है,
बात ये है कि परवाह किसे है.!
❤️🌹

हमने उसे हकीकत से जुदा रखा है..
मन्नत है वो मेरी नाम खुदा रखा है..!!

बहुत सारी फुरसत ले कर आए हैं,
आज तुम अपने तमाम नखरें दिखाओ !!

तेरे जैसी कहीं मिली ही नहीं,
कैसे मिलती कहीं थी ही नही !!

इश्क में तेरा यकीन बनजाऊं, दर्द में तेरा सुकून बनजाऊं,,
तुम रखो कदम जिस जगह, खुदा करे मैं वो जमीन बनजाऊं..!!

न जाने कितने चिराग़ों को मिल गई शोहरत..
इक आफ़्ताब के बे-वक़्त डूब जाने से..!!

दुनिया वाले कहते हैं की तू हर किसी का दिल जीत लेता है..
पर उन्हें क्या पता मै तो अपना भी हार बैठा हूँ..!!

वो भी थी मेरी मंजिल… ये भी है मेरी मंजिल..
तब दिल था मदीने में…. अब दिल में मदीना है..!!

एक तुम्हें ही देखने की चाह..
तन्हा रखती है ख्यालों की भीड़ में भी..!!

मिलने को तो हर शख्स एहतराम से मिला..
पर जो मिला किसी न किसी काम से मिला..!!

समझ सके ना लोग भी स्याने….
इश्क़ का रुतबा इश्क़ ही जाने..!!

साथ तो जिंदगी भी छोड़ देती है..
फिर शिकायत सिर्फ मोहब्बत से क्यों?..

कुछ इस तरह से हमारी बातें कम हो गई…
कैसे हो पर शुरू और ठीक हो पर खत्म हो गई..

किसी को नींद आती है मगर ख्वाबों से नफरत है..
किसी को ख्वाब प्यारे हैं मगर वो सो नहीं पाता..!!

रूह के रिश्तों की यही ख़ासियत है हुजूर..
महसूस हो ही जाती हैं कुछ अनकही बातें..!!

जब इश्क निभाया नही जाता तो बिछड़ जाते हैं लोग..
फिर बिछड़कर अपने इश्क से मर जाते हैं लोग.. !!

जागना भी कबूल है तेरी यादो में रात भर ..
तेरे एहसासों में जो मज़ा है वो नींद में कहा..!!

मेरी शायरी पर इल्जाम दर्द का लगाया न करो..
सब तुम्हारी ही इनायत है पढ़कर मुस्कुराया करो..!!

उन पंछियों को कैद में रखना आदत नही हमारी…
जो हमारे दिल के पिंजरे में रहकर गैरों के साथ उड़ने का शौक रखते हों ! ! !

लिखा करते थे तुमको यूं अधुरे से अल्फाजों मे..
जुडे जो अल्फाज़ हक़िक़त मे तो अफसाने हैं कहलाये..!!

लिखा करते थे तुमको यूं अधुरे से अल्फाजों मे..
जुडे जो अल्फाज़ हक़िक़त मे तो अफसाने हैं कहलाये..!!

उम्मीद न कर इस दुनिया में, किसी से हमदर्दी की,
बड़े प्यार से जख्म देते है, शिद्दत से चाहने वाले !!

खामोश अलफ़ाज़ शायरी

कुछ इस तरह तेरे मेरे रिश्ते ने आखिरी सांस ली,
न मैंने पलट कर देखा न तुमने आवाज दी।
☺️🥀

तुम्हें पा लेते तो किस्सा खत्म हो जाता,
तुम्हें खोया है तो यकीनन कहानी लंबी चलेगी…….!!

खामोश अलफ़ाज़ शायरीDownload Image

इस दिल में किस किस को जगह दें जाना?
ग़म रखें,दम रखें? फ़रियाद रखें या तेरी याद रखें?..

किस कदर तेरी चाहतों को हम अपने पास लिए बैठें हैं,
तू नहीं है मेरा फिर भी हम तेरी आस लिए बैठें हैं।

सीखा है मैने ज़िंदगी में एक ये सबक भी..
कोई कितना भी अपना हो पहले वो अपना ही देखते हैं..!!

सीखा है मैने ज़िंदगी में एक ये सबक भी..
कोई कितना भी अपना हो पहले वो अपना ही देखते हैं..!!

ना पूछ मेरे सब्र की इन्तहा कहाँ तक है,
तू सितम कर ले तेरी ताक़त जहाँ तक है..!!

न ज़ख्म भरे न शराब सहारा हुई,
न वह वापस लौटे ना मोहब्बत दोबारा हुई..!!

अधूरे अलफ़ाज़ शायरी

जिस बात से दिल डरता था वो हो गई
कुछ दिन के लिए किस्मत जागी थी अब सो गई

लहजा शिकायत का था मगर,
सारी महफिल समझ गई मामला मोहब्बत का है..!!

बड़ा ही दिलचस्प है तेरी यादों का सिलसिला..
कभी एक पल कभी पल पल तो कभी हर पल..!!

ना ढूंढ मेरा किरदार दुनियाँ की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हां ही मिलते हैं..!!

“प्यार” गहरा हो या ना हो,
पर “भरोसा” बहुत गहरा होना चाहिए..!!

प्रेम कोई ऋण नही जिसे चुकाना पड़े,
प्रेम जीवन भर की पूंजी जिसे संभाल के रखना पड़ता है..!!

दो तरफ़ा सच्ची मोहब्बत मिलना,
इस दुनिया का सबसे महंगा तोहफा है..!!

इश्क़ बेच रहे थे कुछ लोग बाज़ार में,
मैं पूछा “वफ़ा” भी साथ मिलेगी क्या… .?
तो बुरा मान गए..

खाली वक्त में कभी याद आऊं
समझ लेना तुम्हारे अंदर कहीं जिंदा हूं मै

मैं रज़ामंद हूँ मग़र रज़ा उसकी भी चाहिए,
अगर मैं हाथ जो पकड़ू तो पकड़ उसकी भी चाहिए..!!

ना कोई हमदर्द था ना कोई दर्द था,
फिर एक हमदर्द मिला उसी से सारा दर्द मिला..!!

जिंदगी जख्मों से भरी है वक्त को मरहम बनाना सिख लों,
हारना तो है ही मौत के सामने पहले जिंदगी से जीना सिख लो..!!

मौहब्बत के बदले हमे तन्हाई मिली,
खुशियों के बदले हमे रुसवाई मिली…
इंतजार था तो तुम आए नही खैर शुक्र है;
जनाजा के बदले इनाम में उनकी मुंह दिखाई मिली..!!

वो सिलसिले वो शौक वो गुरबत न रही,
फिर यूँ हुआ के दर्द में शिद्दत न रही..
अपनी ज़िन्दगी में हो गए मशरूफ वो इतना;
कि हम को याद करने की फुर्सत न रही..!!

हमने कब कहा कि कीमत समझो तुम हमारी,
ग़र हमें बिकना ही होता तो आज यूँ तन्हा न होते..!!

कुछ ज़ख्म सदियों बाद भी ताज़ा रहते है,
वक़्त के पास भी हर मर्ज़ की दवा नहीं होती..!!

यह वो दौर है साहब जब दिल लगाना हो तो,
इंग्लिश सीखनी पड़ती है और टूट जाए तो उर्दू..!!

कितना महफूज़ था गुलाब काँटों की गोद में,
लोगों की मोहब्बत में पत्ता- पत्ता बिखर गया..!!

आवाज़ लगाने पर तो ज़माना सुन लेता है,
जो खामोशी सुने, उसे मोहब्बत कहते है..!!

बहुत फिक़ है तुम्हारी,
बस बयां नहीं कर पाते हम !

आग, जहर, मौत फिर सब प्यारी लगने लगती है,
अपनी बेचारगी भी जब बेचारी लगने लगती है।

पता नहीं ऐसा क्यों है पर लड़कों ने हमेशा,
अपनी पसंद की लड़की को खोया है !!

तुझसे मिल कर क्या पाया, क्या खोया,
तेरे जाने के बाद बड़ी देर तक सोचा है मैंने

तुमको महसूस करना ही तो इश्क है,
छूकर तो मैंने उस ख़ुदा को भी नहीं देखा..!!

खुद बदल गए तो कोई शिकवा और कोई गिला नहीं,
जरा सा हम बदल गए, तो यार तुमसे बड़ा बेवफ़ा नहीं..!!

तुम ना मिले तो किसी और का हो जाऊ,
इतना कमज़ोर भी नहीं है मेरा इश्क़..!!

हमने उसे छोड़ना ही मुनासिब समझा,
क्यूंकि हम उसे बांट नहीं सकते थे..!!

मजबूर नहीं करेंगे तुम्हें बात करने के लिये
चाहत होती तो दिल तुम्हारा भी करता …

एक शख्स की खातिर हंसना छोड़ देते हैं,
इश्क़ में ठुकराए हुए.. अक्सर जीना छोड़ देते हैं..!

ज़िन्दगी चैन से गुज़र जाए,
तू अगर ज़हन से उतर जाए..!!

आजाद कर दिए हमने अपने मनपसंद लोग,
अब ना कोई ख्वाहिश रही ना कोई रोग…

मेरी बेबसी का उसने कुछ इस कदर फायदा उठाया है,
खुद के दिए जख्मों पर हर रोज़ नमक गिराया है ।।।

हर किसी के लिए खुली किताब ना बनो,
टाइम पास का ज़माना है पढ़कर फेंक दिए जाओगे ।। ।

Best Alfaaz Shayari in Hindi

तेरे लफ्ज़ जैसे बारिश की बूंदें, दिल को छू जाती हैं।

कुछ अल्फ़ाज़ ऐसे होते हैं, जो ज़िंदगी बदल देते हैं।

तेरे बोले हुए हर लफ्ज़ में मोहब्बत झलकती है।

अल्फ़ाज़ की ताकत से दिल जीत सकते हो।

तेरी बातें जैसे किसी मीठी धुन की तरह हैं।

अल्फ़ाज़ वही, जो दिल से निकले और दिल में उतर जाएं।

तेरे अल्फ़ाज़ मेरी तन्हाई का सहारा हैं।

हर शब्द में तेरी याद बस जाती है।

कुछ अल्फ़ाज़ दर्द को भी खूबसूरत बना देते हैं।

लफ्ज़ वो नहीं जो कानों तक पहुंचे, लफ्ज़ वो हैं जो दिल में रह जाएं।

Alfaaz Shayari on Love

मोहब्बत के लफ्ज़ दिल की गहराई से निकलते हैं।

तेरे अल्फ़ाज़ ने मेरी दुनिया रोशन कर दी।

हर लफ्ज़ तेरे नाम का दीवाना है।

मोहब्बत में अल्फ़ाज़ कम, एहसास ज्यादा होते हैं।

तेरे बोले हुए शब्द जैसे किसी कविता की पंक्तियां।

तेरे लफ्ज़ मेरी मोहब्बत का इज़हार हैं।

मोहब्बत में अल्फ़ाज़ ही हमारी पहचान बनते हैं।

तेरी बातों का असर दिल पर हमेशा रहता है।

हर शब्द में तेरी मोहब्बत झलकती है।

मोहब्बत का सबसे बड़ा तोहफा तेरे अल्फ़ाज़ हैं।

Alfaaz Shayari on Life

जिंदगी का सच अल्फ़ाज़ में बयां करना आसान नहीं।

कुछ शब्द जिंदगी बदलने की ताकत रखते हैं।

अल्फ़ाज़ में वो जादू है, जो दर्द भी मिटा दे।

जिंदगी की किताब में हर पन्ना एक कहानी है।

अल्फ़ाज़ वही जो दिल को सुकून दें।

मुश्किल वक्त में सही शब्द ही हौसला बनते हैं।

जिंदगी में खुशियां बांटने के लिए लफ्ज़ जरूरी हैं।

अल्फ़ाज़ से ही रिश्ते जुड़ते और टूटते हैं।

एक अच्छा शब्द किसी का दिन बदल सकता है।

जिंदगी अल्फ़ाज़ की तरह है, सही इस्तेमाल करो तो खूबसूरत बन जाती है।

Emotional Alfaaz Shayari in Hindi

अल्फ़ाज़ में छुपी भावनाएं दिल को छू जाती हैं।

कुछ शब्द आंखों में आंसू ला देते हैं।

दर्द को अल्फ़ाज़ में पिरोना भी एक कला है।

तेरे बोले हुए लफ्ज़ हमेशा याद रहेंगे।

कुछ बातें अधूरी रहकर भी दिल में बस जाती हैं।

अल्फ़ाज़ वो आईना हैं, जो हमारे दिल का सच दिखाते हैं।

जब दिल भर आता है, तो अल्फ़ाज़ खुद-ब-खुद निकलते हैं।

अल्फ़ाज़ का असर वक्त के साथ भी कम नहीं होता।

कुछ शब्द जख्म भी दे जाते हैं।

अल्फ़ाज़ वही जो दिल में दर्द और आंखों में नमी छोड़ जाएं।

Romantic Alfaaz Shayari for Couples

तेरे लफ्ज़ मेरी धड़कनों का संगीत हैं।

तेरे बोले हुए शब्द मेरी जान हैं।

तेरे अल्फ़ाज़ में मेरा पूरा जहां है।

मोहब्बत तेरे लफ्ज़ों में बसती है।

तेरे लफ्ज़ मेरी सबसे बड़ी कमजोरी हैं।

जब तू बोलता है, तो हर शब्द फूल बन जाता है।

तेरे अल्फ़ाज़ मेरी मोहब्बत का सबूत हैं।

तेरी बातें मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत हिस्सा हैं।

तेरे लफ्ज़ जैसे गुलाब की खुशबू।

तेरे बोले हुए हर शब्द में मेरा इश्क बसता है।

Adhure Alfaaz>>

यह भी पढ़ें

Breakup Shayari

Mohabbat Shayari

Love Shayari

Maa Shayari

Mood Off Shayari

---vigyapan---

Leave a Comment