नमस्कार दोस्तों! ShayariLoop.com पर आपका स्वागत है! अगर आप Best WhatsApp Jokes in Hindi ढूंढ रहे हैं, तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं। हम आपके लिए लेकर आए हैं 1001+ मजेदार और हंसी से भरपूर व्हाट्सएप जोक्स, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।
यहाँ आपको Funny WhatsApp Jokes, मजेदार चुटकुले, हिंदी जोक्स, फनी स्टेटस, पति-पत्नी जोक्स, दोस्ती जोक्स और ऑफिस जोक्स का बेहतरीन कलेक्शन मिलेगा। इन WhatsApp Jokes को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ WhatsApp, Facebook और Instagram पर शेयर करें और हंसी का धमाल मचाएं! 😆🤣
WhatsApp Jokes in Hindi
मम्मी – तू बाल क्यों नहीं कटवाता
है ?
लड़का- ओह मम्मी !!
इट्स फैशन….!
मम्मी – नालायक…
तेरी बड़ी बहन को देखने आये थे…
वो तुझे पसंद करके चले गये. ।
😜😝😛😂🤣
WhatsApp पर लड़कियाँ चाहती है
लड़का Handsome हो Dashing हो,
और लड़के चाहते है!
जैसी भी हो भगवान करें
बस लड़की ही हो !
😛😝😍😂🤣🤣

बहू अपनी सास के पास जाती है और कहती है:
मां जी कल रात मेरा उनसे झगड़ा हो गया……
सास: कोई बात नहीं, ये तो हर पति-पत्नी में होता
रहता है.
बहू: वो तो मुझे भी पता है, पर ये बताइये अब
लाश का क्या करना है.।
😝😝😝😂😂😂
Me : डाक्टर साहब देखो चोट लग
30 गयी है 😩🥺😩
Doctor : चोट लगने के बाद कुछ
लगाया था 🙍🙄🙍
Me : हां whatsapp स्टेटस ।
🤣🤣😝😝😂😂
WhatsApp jokes In Hindi
पति पत्नी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प
दो चूहे पेड़ पर बैठे थे,
नीचे से एक हाथी गुजरा।
एक चूहा हाथी पर गिर गया।
तभी दूसरा चूहा बोला,
” दबा कर रख साले को,
मैं भी आता हूँ”।
😛😜😝😂😂
मच्छर (मच्छरी से) – डार्लिंग कल मैं तुम्हारे लिये
शेर का शिकार कर के लाऊँगा
मच्छरी – ठीक है, अब सो जाओ..
मच्छर – डार्लिंग कल मैं हाथी को काहूँगा और
उसका सारा खून तुम्हारे लिये लेकर आऊँगा
मच्छरी – अच्छा अब सो जाओ
मच्छर – शायद तुम मुझ पर भरोसा नहीं कर रहीं,
चलो कल मैं तुम्हें 100 तोले की चेन लाकर दूँगा
मच्छरी – अब चैन से सोने भी दोगे या नहीं,
कितनी बार कहा है कि, चुनाव में खड़े नेताओं को काटने के बाद घर मत आया करों….।
😂😂😂🤣🤣🤣
जब अमेरिका में लाइट जाती है तो वे पावर
ऑफिस में फोन करते हैं।
जब जापान में लाइट जाती है तो फ्यूज चेक करते हैं।
और जब अपने भारत में लाइट जाती है तो….
सबसे पहले बाहर निकलकर देखते
सबकी गई है न.. फिर राहत की सांस लेते
हैं।
😁😁😝😜😂😂
पत्नी तो
ऐसी होनी चाहिए जो खाना
खिलाने के बाद कहे
तुम लेटकर
whatsapp चलाओ
मैं पैर दबाती हूँ।
🤣🤣🤣🤣🤣🤣
New WhatsApp Jokes in Hindi 2022
जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प ग्रुप
पूरी ज़िन्दगी हम इसी
बात में गुजार देते हैं
कि,
चार लोग क्या कहेंगे
और अन्त में वो
चार लोग बस यही
कहेंगे कि,
राम नाम सत्य है।
😂😜😛😂
यदि कोई अपना स्टेटस
24 घंटे से पहले डिलीट
कर देता है…
तो समझ लेना जिसको
दिखाना था उसने देख
लिया !
😜😝😂😂🤣🤣
एक रूम में 5 दोस्त रहते थे…
पागल
बेवकूफ
दिमाग
कोई नहीं
किसी
एक दिन “कोई नहीं” ने “किसी” को
मार दिया… उस वक्त “दिमाग” बेडरूम
में था, “पागल” ने पोलिस
को फोन किया,
पागल – “हेलो… साहब… “कोई नहीं”
ने “किसी” को मार दिया”
पोलिस – “ओये ! क्या तू पागल है ?”
पागल – “जी, मैं पागल हूँ” पोलिस –
“तेरे पास दिमाग नहीं है ?”
पागल – “जी “दिमाग” तो बेडरूम में
है…” पोलिस – “ओ बेवकूफ”
पागल – “नहीं साहब…
में तो पागल हूँ
बेवकूफ तो यह जोक्स पढ़ रहा है…’ ।
😝😜😁😂🤣🤣

एक बुढ़िया का दामाद बहुत हीं काला था ।
सास : दामाद जी आप तो 1 महीना यहाँ रुको दूध,
दही खाओ मौज करो आराम से रहो यहाँ ।
दामाद : अरे वाह सासु माँ आज बड़ा प्यार आ रहा है मुझ पे ।
सास : अरे प्यार व्यार कुछ नहीं कलमुहे वो हमारी भैंस का बच्चा मर गया,
कम से कम तुम्हे देख कर दूध तो देती रहेगी।
🤣🤣🤣🤣🤣🤣
WhatsApp Funny Messages in Hindi
मजेदार जोक्स इन हिंदी amar ujala
वो उदास बैठे पानी मे
पत्थर मार रहे था एक मेढक
निकल कर बोला पानी मे आ
तेरी उदासी उतारू साले अपनी
वाली के चक्कर मे मेरी वाली
का सिर फोड दिया।
😂😂😂😂😂😂
एक चिड़ियाघर में एक तोते के पिंजड़े के बाहर लिखा
था
इंग्लिश, हिंदी और भोजपुरी बोलने वाला तोता”.
एक आदमी ने इस बात को टेस्ट करने के लिए तोते
से पहले इंग्लिश में पूछा —- हू आर यू?, …
तोता – आई ऍम पैरेट ।
आदमी (हिंदी में) — तुम कौन हो ?,
तोता — मैं एक तोता हूँ। …
आदमी ( इस बार भोजपुरी में) — तु के हव ?,,,,,
तोता — तहार बाप सरऊ… एकई
बतीया चार बेरी पुछत हउवे सारे,
पटक के लतिया देव ..।
😂😂😝😜🤣🤣
आशिकी की हद तो देखो
लड़के के मरने के बाद लड़की भी चिता पर लेट गयी
ये देख के सभी लोंगो के आँखों में आँसु अ गए,
लेकिन ये क्या??
उस ने सेल्फी खींच कर पोस्ट किया –
Me with My ex boy Friend”. at शमशान
घाट – Feeling VIDHVA…!!! with pandit ji & –
48 others; ।
😜😝😂😂😛🤣
पप्पू, डॉक्टर से डॉक्टर से :– क्या आप बिना दर्द किये भी दाँत
निकाल लेते हो ?
डॉक्टर :– नही तो !
पप्पू :– मै निकाल लेता हूँ !
डॉक्टर :– कैसे ?
पप्पू :– ही ही ही ही ही ही हा हा।
😂😂😂😂😂😂
व्हाट्सप्प जोक्स इन हिंदी
WhatsApp Jokes in Hindi
अंग्रेज को मच्छर काट रहे थे
उसने सारी लाइट बंद कर दी
तभी रूम में जुगनू आ गया
अंग्रेज़ • Omy
G o d ! ! ! इंडिया
का मच्छर इतना एडवांस है,
साला टॉर्च लेकर ढूँढ
रहा है।
😛😜😝😝😂😂

पति पत्नी और आशिक –
एक औरत अपने आशिक के साथ घूम रही थी ….
और वो आशिक को पीटने लगा…
उतने में उसके पति ने देख लिया
औरत: मार साले को…
खुदकी बीवी को घुमाता नहीं,
और दूसरों की बीवी को घुमाने ले जाता है…
ये सुनकर आशिक को गुस्सा आ गया,
और अब वो उसके पति को पीटने लगा…
औरत : मार साले को…
ना खुद घुमाने ले जाता है,
और ना दूसरो को घुमाने देता है…।
😝😝😝😝😝🤣
संता : ये तुम हर पेग के बाद
जेब से निकालकर
क्या देखते हो?
बंता: बिवी की फ़ोटो,
जब सुंदर लगेगी तो
इसका मतलब
चढ़ गयी है।
🍷🍷😝😜😂😂
आज सुबह मैं जेसे ही घर से निकला
एक बिल्ली मेरा रास्ता काट गई।
मैं वहीं रुक गया
तो बिल्ली हँसते हुए बोली
अबे निकल जा तेरी तो
शादी हो चुकी है।
अब इससे बुरा तेरा क्या होगा।
🤣🤣🤣🤣🤣🤣
Very Funny Jokes For WhatsApp
पति पत्नी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प
सुहाग रात पे बीवी पति से बोली,
“देखो, प्लीज मेरे पास मत आना” ।
पति: परन्तु क्यों?
पत्नी: मैंने मम्मी से वादा किया था
कि शादी के बाद
यह सब छोड़ दूँगी।
🤣🤣😝😝😂😂
जिन्दगी बर्बाद करने के यूँ
तो कई तरीके हैं
लेकिन मुझे
WhatsApp थोड़ा ठीक लगा।
😜🤣😜🤣😜🤣
TV एड वाली मम्मी कितनी
अच्छी होती हैं
बच्चे कपड़े गंदे कर के आए तो
भी हंस कर धोती हैं
बचपन में जब हम कपड़े
गंदे करके आते थे
पहले मम्मी हमे धोती थीं
फिर कपड़ो को।
😂😂😜😝🤣🤣
आज मैने मोत को बहुत
ही करीब से देखा
दो लड़कियाँ बगैर मेकअप
के जा रही थी ।
😝😝😜😜😂😂
जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप ग्रुप
जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प ग्रुप

एक नई शादीशुदा औरत कोक पी रही
थी.
उसमें एक मच्छर गिर गया.
🍹🍹
औरत ने उसे निकाला तो मच्छर बोला,
“माँ!” ••😍😍
औरत: तूने मुझे माँ क्यों कहा?
मच्छर: मैं तेरी कोक से निकला हूँ, माँ!.
😂😂😝😝🤣🤣
बालक: मम्मी मुझे छोटा भाई चाहिए
मम्मी: तेरे पापा दुबई में है, उन्हें आने दे
फिर इस बारे में सोचेंगें
बालक : क्यों न पापा को सप्राइज़ दे ??
मम्मी: चुप हो जा कमीने, तू वैसे भी पापा
के लिए सप्राइज़ है, अब और नहीं।
🤣🤣🤣😂😂😂
मुझे मेरे पड़ोसी ने
बोला मोटे हो गए हो
थोड़ा भागा करो :
फिर में पड़ोसन के
साथ भाग गया।
🤣🤣🤣🤣🤣🤣
एक बार सरदार जी गाड़ी में अपने
जिगरी मित्रों के साथ पिकनिक पर जा रहे थे।
र स्टेयरिंग सरदार जी के हाथ में था। गाड़ी के सामने के
काँच से मित्रों को कुछ भी दिखाई नहीं दे
रहा था।
लेकिन सरदार जी सड़क के तमाम गड्ढे बचाते हुए
बड़ी सफाई से गाडी चला रहे थे। मित्रों ने हैरान।
होकर पूछा—“अरे यार, सामने काँच से कुछ भी साफ़
नजर नहीं आ रहा। फिर भी गाड़ी इतनी परफेक्ट
कैसे चला रहे हो ? “
सरदार जी ” क्या बताऊँ यारों ? अपनी भूलने की
आदत के कारण अब तक मेरे 1760 चश्मे गुम चुके
हैं। “
मित्र—” अबे हम ड्राइविंग के बारे में पूछ रहे हैं। “
सरदार- “सालों, वही तो बता रहा हूँ यारों, चश्मे
बनवा बनवा कर मैं हैरान परेशान हो गया तब ….
गाड़ी का काँच ही चश्मे के नंबर वाला बनवाकर गाड़ी
में लगवा लिया।
🤣🤣😂😂😜😝
व्हाट्सएप हिंदी चुटकुला
मजेदार जोक्स इन हिंदी amar ujala

एक लड़की iPhone 6S जेब में
डालकर रास्ते पर चल रही थी
की पैर फिसला और गिर पडी..
तभी कुछ खटाक से टूटने की आवाज़
आई !!
दिल थाम कर वो बोली..
“भगवान् करे हड्डी हो..”
😂😂😜😛😝😝
रेलवे TC:- बाबा कहाँ जाओगे ?
साधु बाबा : – जहाँ राम का जन्म हुआ था. –
TC: टिकट दिखाओ ?
साधु बाबा :- नहीं है बच्चा
TC:- तो चलो ………
साधु : – कहाँ ? –
TC: – जहाँ कृष्ण का जन्म हुआ था ।।
😝😜😂😂🤣🤣
सोचो अगर डाक्टर फिल्म बनाते तो फिल्मों
के नाम क्या होते
कभी खांसी कभी जुकाम
कहो ना बुखार हैं।
टीबी नं 1
हम ब्लड दे चुके सनम
रहना है अब होस्पिटल में
बचना ऐ मरीजों
दिल तो कमज़ोर है जी
एक हसीना दो किडनी
अजब मरीज की गजब बीमारी।
😂😂😁😜🤣🤣
पहले जब रात में नींद
टूट जाती थी तब लोग
ठंडा पानी पीकर सो
जाते थे..
लेकिन अब नींद टूटती है
तो FACEBOOK और
WHATSAPP चेक
करते है..।
😜😝😛😂🤣🤣
Hindi WhatsApp Joke Download
WhatsApp Jokes in Hindi
सब कह रहे है कि…. सभी शादीशुदा
भाइयों के अच्छे दिन आने वाले हैं…
बीवियां मायके जाने वाली है..
और मोहल्ले की पुरानी सेटिंग आने
वाली है!
पर मुझे ये समझ नहीं आ रहा
कि जिनकी पत्नियां मायके जा रही हैं,
तो क्या उनका मायका जंगल में है?
वहां भी तो लोग इंतेजार में बेठे होंगें
जैसे आप यहां बैठे हो ??
🤣🤣😜😛😂😂
मांगता हूँ तो देती नहीं हो,
जवाब मेरी बात का;
और देती हो तो खड़ा हो जाता है,
रोम-रोम जज्बात का,
मुंह में लेना तुम्हे पसंद नहीं,
एक भी कतरा शराब का,
फिर क्यों बोलती हो कि धीरे से डालो,
बालों में फूल गुलाब का,
वो सोती रही मैं करता रहा,
इंतज़ार उसके जवाब का,
अभी उसके हाथ में रखा ही था कि उसने पकड़ लिया,
गुलदस्ता गुलाब का, उसने कहा पीछे से नहीं आगे से करो,
दीदार मेरे हुस्न-ओ-शबाब का,
उसने कहा बड़ा मज़ा आता है जब अन्दर जाता है,
कानो में एक एक लफ्ज़ तेरे प्यार का !
🤣🤣😂😂🤣🤣

एक आदमी के घर के सामने कुत्ता मरा पड़ा था।
उसने नगर निगम वालों को फोन किया
“मेरे घर के सामने कुत्ता मरा पड़ा हुआ है उठवा लें।”
जवाब मिला: वहीं दफ़ना दो
आदमी को गुस्सा तो बहुत आया पर आराम से बोला:
“जी मैं तो दफ़न करने लगा
था,
पर कुत्ते के बच्चों को बताना भी तो ज़रूरी था ।
कि मुंह देख लो अपने बाप का।
😂😂😂😂😂😂
लड़की:-छी छी… कैसा जमाना आ गया है
वो देखो.. एक लड़का दुसरे लड़के को
फ्लाइंग किस” दे रहा है
लड़का:- पगली… वो “फ्लाइंग किस” नही है
वो लड़का अपने दोस्त से बीड़ी मांग रहा है।
😜😝😝😁🤣🤣
WhatsApp पर भेजने के लिए चुटकुले
पति पत्नी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प
इस जोक का कोई तोड़ नही
कैस्टमर केअर : गुड मॉर्निंग सर,
एयरटेल में आपका स्वागत है,
बोलिये में आपकी क्या सेवा कर
सकती हूँ
पप्पू: मेरे पड़ोस की पुष्पा
का नंबर दे दो ।
😜😝😛😂😂🤣
दादा- बेटा अन्दर से मेरे दांत लाना।
पोता- पर दादू अभी रोटी नही बनी है।
दादा- ओये रोटी को मर गोली यार
सामने वाली रामप्यारी को
स्माईल देनी है..!
🤣🤣🤣🤣🤣🤣
आज एक पुराने दोस्त तो
फ़ोन किया उसने नहीं उठाया
फिर मैंने MSG भेजा की पूजा
तेरा नंबर मांग रही थीं
फिर उसने 30 बार फ़ोन किया
मैंने भी नहीं उठाया।
😂😂😝😝😝🤣
पति (फ़ोन पर पत्नी से) : तुम बहुत प्यारी हो
पत्नी : थैंक्स
पति : तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो ।
पत्नी : थैंक्यू सो मच डियर । और बताओ क्या कर रहे
हो?
पति free था, सोचा मजाक ही कर लु।
😜😛😝😂😂😁
संता की बीवी – सुनिए जी,
रात नींद में आप मुझे गालियाँ दे रहे थे,
संता – ओ नहीं सोणिये,
ये तुम्हारा वहम है,
बीवी – क्या वहम है?
संता- यही कि मैं नींद में था.।
😂😂😂😂😂😂
पति और पत्नी का ज़ोरदार
झगड़ा होता है।
पति गुस्से से: तेरी जैसी 50
मिलेंगी।
पत्नी हंसके:
अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए !
😝😜🤣🤣😂😂
पत्नी पति से – • जी आपको याद है कि जब आप
मुजे देखने आऐ थे तब मैने किस रंग की साडी पहनी ??
थी…??
पति -नही…
पत्नी – ईस का मतलब की आप मुझसे प्यार नहीं
करते…
पति – अरे एसी बात नहीं है…
जब कोई पटरी पर लेटने जाता है तब वो ये थोड़ी
देखता है की ट्रेन शताब्दी है या ऐक्सप्रेस…।
😝😜😛🤣🤣😂

ताऊ (अपने बेटे से) : रै
बेवकूफ, मेवालाल जी की
बिटिया नै देख, फर्स्ट आई
है स्कूल में
बेटा : और कितणा देख्यूं?
उसी नै देख-देख के तो फैल
होई गया।
😂😂😂😂😂😂
वो बोली हमारे लिए
इश्क में क्या कर सकते हो?
हमने कहा,
“कमरे का जुगाड़ “..।
😜😝😜😝🤣🤣
मुर्गी ने बत्तख से शादी कर ली
Murga: हम मर गये थे क्या?
Murgi: मै तो तुमसे ही शादी करना चाहती थी पर
Mom Dad
चाहते थे लड़का नेवी में हो.।
😝😜🤣🤣😂😂
संता :मैंने सुना है,तेरी शादी तय हो गयी है। वह भी
काफी छोटे कद की लड़की से ? और तुमने उसे पसन्द
भी कर लिया है।
बंता: हां यार, जीवन में मुसीबत जितनी छोटी हो
उतना ही अच्छा होता है !!!
😜😝😂😂🤣🤣
WhatsApp Jokes Status
बच्चा दादी के पास आया
और बोला दादी माँ आप
टे….बोल कर दिखाओ
🧓टे…
👶फिर से बोलो
🧓टे…
👶कितना बढिया बोलती हैं.
आप मम्मी को
क्यों नहीं सुना देतीं !!
🧓क्या मतलब तेरी मम्मी को क्यों सुनाऊँ?
👶वह अपनीं सहेलियों से
कह रही थीं, इसकी
दादी पता नहीं कब टे…. बोलेंगी.
😂😜😝😂
भिखारी – कुछ खाने को दे दो
लड़की- टमाटर खाओ
भिखारी रोटी दे दो
लड़की – टमाटर खाओ
भिखारी – अच्छा लाओ टमाटर ही
दे दो
लड़की की मा – अरे तुम जाओ
बाबा… ये तोतली है… कह रही
कमाकर खाओ…
😝😂😂🤣🤣
बच्चा :- नल से आते पानी को
देखकर बोला, पापा
ये पानी कहाँ से आता ?
पापा :- • बेटा नदी से …..
बेटा – तो फिर मुझे नदी देखनी है।
पापा उसे नदी दिखाने ले जाते हैं ।
बच्चा उन्हें नदी
में धक्का मारकर गिरा देता है।
और भागता हुआ घर आकर
माँ को कहता है।
मम्मी जल्दी से नल
खोलो पापा आते होंगे
😝😂😜🤣
TV Reporter ने
एक जख्मी से पूछा :
जब बॉम्ब गिरा तो क्या वो
जोरसे गिरा ?
जख्मी गुस्से मे
नहीं साले, वो रेंगता हुआ मेरे
पास आया
और शर्मा के बोला .
dhummm
😂😝😜🤣

शक्की पत्नी का शक दूर करने
के लिए, पति ने दाढ़ी रख ली,
पूजा, पाठ करने लगा और
गीता रामायण भी पढने लगा !
गरीबों की मदद करने लगा,
सारे गलत काम छोड़ दिये
और प्रभु की भक्ति में लग
गया!
अब पत्नी फ़ोन पर, अपने पति
के बारे में, सहेली को बता रही
थी:-
कमीना अब स्वर्ग की
अप्सराओं के चक्कर में है “
😇😝😂🤣🤣
एक लड़की का फोन टायलेट मे
गिर गया.
TOILET से “जिन्न ” प्रकट हुआ..
” जिन्न ” ने लड़की को गोल्ड का
फोन दिया और कहा ये लो तुम्हारा फोन. ..
लड़की ने “कुल्हाडी” वाली कहानी
सुन रखी थी. इसलिए ईमानदारी का
परिचय देते हुए कहा ये सोने का फोन
मेरा नहीं है.
जिन्न:- पगली रुलाएगी क्या ?
धो के देख तेरा ही हैं
😝😝😝
पति पत्नी से
प्रिये, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ।
पत्नी- तो क्या मैं आपको नहीं करती?
मैं तो आपके लिए सारी दुनिया से
लड़ सकती हूं।
पति- लेकिन तुम तो दिन-रात मुझसे ही
लड़ती रहती हो?
पत्नी- जानू, आप ही तो
मेरी दुनिया हो !
😂😝😜🤣
पप्पू जंगल में जा रहा था तभी एक
सांप ने पैर पर काट लिया।
पप्पू को गुस्सा आया और टांग आगे
करके बॉला :- ले काट ले जितना
काटना है काट ले।
सांप ने फिर तीन-चार बार काटा और
थक कर बोला — अबे तू इंसान है
भूत ?
पप्पू – मैं तो इंसान ही हूं लेकिन साले
मेरा यहां पैर नकली है।
🤣😜😝😂
मैं: हैलो, पिज़्ज़ा हट ?
वह Yes sir, how can I help you?
मैं: 3 बड़े और 1 छोटा पिज़्ज़ा भेज दो
वहः किसके नाम पर ?
मैं: भगवान के नाम पर
😜😜🤣🤣🤣🤣
एक बार संता और बंता
रजाई में सो रहे थे।
संता बोला – यार बंता पाद
मार और
रज़ाई गरम कर दे.
बंता ने रज़ाई में Potty कर
दी और
बोला- ले आग ही लगा दी.
😜😜🤣🤣🤣
यह भी पढ़ें: