नमस्कार मित्रों! ShayariLoop.com पर आपका स्वागत है! अगर आप Maa Shayari in Hindi खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। आज हम आपके लिए माँ के प्रेम, त्याग और ममता से भरी सबसे खूबसूरत और भावनात्मक शायरी लेकर आए हैं।
माँ हमारे जीवन की सबसे बड़ी ताकत होती है। उसकी ममता, दुआएं और निस्वार्थ प्रेम का कोई मोल नहीं। इन Maa Shayari को आप WhatsApp, Facebook और Instagram पर शेयर कर सकते हैं और अपनी माँ के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं।
यहाँ आपको मिलेगा माँ पर शायरी, माँ की ममता शायरी, माँ के लिए स्टेटस, इमोशनल माँ शायरी, माँ पर दिल छू लेने वाली कविताएँ, और भी बहुत कुछ। आइए, इन शब्दों के जरिए अपनी माँ को धन्यवाद कहें! 🙏💖
Maa Shayari
चलती फिरती आंखों से अजां देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है।
मेरी तक़दीर में कभी कोई गम नही होता,
अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता
मेरी ख़ुशी का आधार हो तुम,
माँ मेरा सारा संसार हो तुम !!

मांगने पर जहां पूरी हर मन्नत होती हैं,
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है..!!
जब सर पर जो हाथ फेरे, तो हिम्मत मिल जाए,
बस एक बार मॉ मुस्कुरा दे, तो जन्नत मिल जाए..!!
सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,
यह मेरी माँ की दुआओं का ही असर लगता है।
“माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी…
कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…!!

आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो
आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो
मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं
लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो!!
माँ शायरी 2 लाइन
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डाली ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन माँ की दुआओं मैं असर बहुत है

हजारों गम हों फिर भी खुशी से फूल जाता हूं,
जब हँसती है मेरी माँ मैं हर गम भूल जाता हूं..!
मेरी गलतियों पर डालती है परदे मुझे,
माफ एक बार नही हर बार करती है,
सिर्फ मेरी माँ ही है जो बिना किसी,
चाहत के मुझसे प्यार बेशुमार करती है।
माँ शायरी 2 लाइन
करो दिल से सजदा तो इबादत बनेगी,
माँ-बाप की सेवा अमानत बनेगी,
खुलेगा जब तुम्हारे गुनाहों का खाता,
तो माँ-बाप की सेवा जमानत बनेगी।

वह माँ ही है जिसके रहते,
जिंदगी में कोई गम नही होता,
दुनिया साथ दे या ना दे पर,
माँ का प्यार कभी कम नही होता।
तेरे ही आँचल में निकला बचपन,
तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन,
कहने को तो माँ सब कहते हैं,
पर मेरे लिए तो है तू भगवान।
माँ शायरी 2 लाइन
रूह के रिश्तों की ये गहराइयों तो देखिये,
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ,
हम खुशियाँ में माँ को भले ही भूल जाये,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ।
तुझसे बढ़कर ना है कोई,
ना तुझसा कोई प्यारा,
माँ तू ही है खुदा हमारे लिए,
जिसने हमें प्यार से पाला।
खुदा देखा, चाँद देखा,
न जाने मैने क्या क्या देखा,
पर इस दुनिया में,
माँ से खूबसूरत कुछ नही देखा।

मांगने पर जहाँ पूरी हर एक मन्नत होती है,
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है।
माँ के बिना दुनिया की हर चीज़ कोरी है,
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी है।
हजारों गम हों फिर भी खुशी से फूल जाता हूं,
जब हँसती है मेरी माँ मैं हर गम भूल जाता हूं..!
माँ और उसकी ममता दोनो में नूर है,
किसी हीरे की जरूरत कहां मेरी तो माँ ही कोहिनूर है।💎
किस्मत की लकीरें
माँ की दुआओं से बनती हैं।
कितना भी लिखें उसके लिए बहुत कम है,
सच तो ये है कि माँ है तो हम हैं।
जज़्बात अलग हैं पर बात तो एक है,
उसे माँ कहूं या भगवान बात तो एक है।
है एक कर्ज जो हरदम सवार रहता है,
वो माँ का प्यार है,
सब पर उधार रहता है।
भले ही मोहब्बत का जिक्र करता है ये सारा जमाना,
पर प्यार की शुरुआत आज भी माँ से ही होती है।
लबों पर जिसके कभी बद्दुआ नही होती,
दुनिया में वो माँ ही है जो कभी खफा नही होती।
माँ शायरी 2 लाइन
सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाए,
माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाए।
उसकी मासूम मुस्कुराहट देख वो भी
अपने गम भुला देती हैं,
ये माँएं भी ना जाने कैसे दर्द में भी
मुस्कुरा देती हैं।
माँ ने सर पर हाथ रखा तब
चैन मिला बीमारी में,
अब पता चला की एक मसीहा भी
रहता है, घर की चारदीवारी में।

कि माँ की तरह हर कोई
मेरी गलती माफ नही करता,
और आँसू तो सब देते हैं,
मगर तेरी तरह कोई साफ नही करता।
भटके हुए मुसाफिर को जैसे राह मिली,
टूटा जब जब मैं मुझे माँ मिली..!
सीधा साधा भोला भाला
मैं ही सब से सच्चा हूं,
कितना भी हो जाऊं बड़ा
माँ आज भी तेरा बच्चा हूं।
फर्क नही पड़ता की दुनिया क्या कहती है,
मैं खूबसूरत हूं बहुत ये मेरी माँ कहती है।
जब दवा काम नही आती है,
तब माँ की दुआ काम आती है।
जिस्म रोता है पर रूह नही होती,
दर्द उनसे पूछो जिनकी माँ नही होती!
रोटी वो आधी खाती है
बच्चे को पूरी देती है,
मेरी हो या तुम्हारी दोस्तों,
माँ सबकी माँ होती है।
सब बदल जाते हैं यार भी, प्यार भी
बस एक माँ की मोहब्बत नहीं बदलती।
हजारों गम हों फिर भी मैं ख़ुशी से फूल जाता हूँ
जब हंसती है मेरी माँ मैं हर गम भूल जाता हूँ !
जन्नत का हर लम्हा….दीदार किया था
गोद मे उठाकर जब माँ ने प्यार किया था !
यह भी पढ़ें