Anmol vachan: इमेज के साथ हिंदी में 171+ सर्वश्रेष्ठ अनमोल वचन स्थिति, उद्धरण, सुविचार देखें। इन प्रसिद्ध लोगों के उद्धरणों के माध्यम से प्यार, जीवन, संबंध, परिवार और सफलता के बारे में कई मूल्यवान बातें जानें।
Friends, in this run-of-the-mill life, many people fail and disappoint themselves and accept defeat forever that we cannot do this now, it is not in my control, I cannot do it, many like this. Thoughts come to our mind.
New Anmol vachan
कोई कुछ भी बोले स्वयं को शांत रखो,
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समुद्र
को नही सुखा सकती।
Download Imageपैसों से मिली खुशी कुछ समय लिए रहती है,
लेकिन अपनो से मिली खुशी जीवन भर साथ रहती है।
जीवन को संवारने वाले प्रेरक विचार
अच्छाई और सच्चाई चाहे
पूरी दुनिया में ढूंढ लो अगर खुद
में नही है तो कहीं नही मिलेगी!
हार से कभी डरना नहीं है ।
हार वो सीख है जो आपको बेहतर
बनने का मौका देगी।
खूबी और खामी… दोनो ही होती है हर इंसान में
जो तराशता है…उसे खूबी नजर आती है
और जो तलाशता है…उसे खामी नजर आती है..!
“जिनका स्वभाव अच्छा होता है,
उन्हें कभी प्रभाव दिखाने की
जरूरत नहीं पड़ती।”
अपने स्वभाव को हमेशा सूर्य की
तरह रखिये, न उगने का अभिमान, न
डूबने का डर..!!
मेहनत का फल और समस्या का हल देर से ही सही लेकिन मिलता ज़रूर है।
हर दुख एक सबक देता है,
और हर सबक इंसान को बदल देता है।
रिश्ते निभाने के लिए बुद्धि नही,
दिल की शुद्धि होनी चाहिए।
सफलता और खुशहाली के लिए अनमोल संदेश
किसी की सलाह से रास्ते जरूर
मिलते पर मंजिल तो खुद की
मेहनत से ही मिलती है।
बोले गए शब्द ही ऐसी चीज हैं जिसकी वजह से इंसान
या तो दिल में उतर जाता है या दिल से उतर जाता है !!
Life Anmol Vachan
जब किसी के संगत से आपके
विचार शुद्ध होने लगे तो आप समझ
लीजिए की वह कोई साधारण व्यक्ति
नहीं है ।
Download Imageजीवन में सुखी रहने के लिए दो शक्तियों का होना बहुत आवश्य है।
पहली सहनशक्ति और दूसरी समझशक्ति..
सकारात्मक सोच जगाने वाले सुविचार
दुनिया का डर नहीं,
जो तुझे उड़ने से रोके हैं, तू कैद हैं
अपने ही, नजरिये के पिंजरे में ।
सफलता की फसल काटने के लिए
मेहनत के पसीने से प्रयासों के बीजों
को सींचना पड़ता है..!!
भरोसा एक रिश्ते की सबसे महंगी शर्त है।
कम बोलने वाले सिर्फ उन्ही के सामने ज्यादा बोलते हैं
जिन्हें वो पसंद करते हैं।
दिल को छू जाने वाले प्रेरणादायक वचन
खदु पर भरोसा कीजिए, क्योंकि
आपके जैसा और आप से बेहतर
इंसान कोई और नहीं है…..
Download Imageजिंदगी में अपनापन तो हर कोई दिखाता है,
लेकिन अपना कौन है ये वक्त बताता है।।
वक्त और किस्मत पर कभी घमंड मत करना,
क्योंकि सुबह उनकी भी होती है, जिनके दिन ख़राब हों…
मन को मजबूत बनाने वाले जीवन मंत्र
किसी के पैरो में गिरकर कामयाबी
पाने से बेहतर है अपने पैरों पर चलकर
कुछ बनने की ठान लो ।
तेरे गिरने में तेरी हार नहीं, तू इंसान है,
कोई अवतार नहीं। गिट, उठ, चल,
दौड़ और फिट भाग क्यूंकि जीवन
संक्षिप्त है इसका कोई सार नहीं…
हर कीमती चीज को उठाने के लिए
झुकना ही पड़ता हैं, माँ और पिता
का आशीर्वाद भी, इनमें से एक हैं….
इंसान की संपत्ति न दौलत है न धन है,
उसकी संपत्ति तो उसका हसता हुआ
परिवार और संतुष्ट मन है.!
जब चुभने लगो ज़माने की नज़र
में तो समझ लो की तुम्हारी चमक
बढ रही है,,
Download Imageउड़ान तो भरना है चाहे कई बार
गिरना पड़े सपनों को पूरा करना है
चाहे खुद से भी लड़ना पड़े।
हिम्मत मत खोना अभी तुम्हे बहुत
आगे जाना है, जिन्होंने कहा तेरे बस
का नही! उन्हें कर के दिखाना है।
कुछ लोगों का सफल होने का केवल
सपना होता है जबकि कुछ लोग उस
पर काम करने लग जाते हैं।
जिंदगी को सफल बनाने के लिए,
सिर्फ लोगो की बातों से ही नही कई
रातों से भी लड़ना होगा।
Download Imageजिन्दगी वही है जो आप अभी
जी रहे हो कल जो जियोगे उसे
उम्मीद कहते हैं।
प्रेरणादायक अनमोल वचन
हीरे को परखना है तो अंधेरे का
इंतजार करो, धूप में तो काँच के
टुकड़े भी चमकते है।
रिश्ता कोई भी हो उसमे
एक दूसरे का सन्मान और भरोसा
बेहद जरुरी है…!!
कभी भी अंधेरे से
डरना उचित नहीं,क्योंकि सितारे
भी तो अंधेरे में ही चमकते हैं।
Download Imageजो लोग अपनी काबिलियत पर
विश्वास रखते है, अक्सर वो ही लोग
अपनी मंजिल तक पहुंचते है ।
जब तक किसी को आपसे मतलब
होता है, तब तक उनके लिये आपसे
अच्छा इंसान कोई और नहीं होता..
घमंड किसी का भी नहीं रहता
टूटने से पहले गुल्लक को भी लगता
है कि सारे पैसे उसी के है ।
Anmol Vachan text in Hindi
कागज अपनी किस्मत से उड़ता है
और पतंग अपनी काबिलियत से उड़ती
है, इसलिए किस्मत साथ दे या ना दे
काबिलियत जरूर साथ देती हैं।
जीवन के इस सफर में हम उसी दिन
बड़े हो जाते है; जब अपने आँसू खुद
ही पोंछकर फिर खड़े हो जाते है..
Download Imageठोकर इसलिये नहीं लगती, कि इंसान
गिर जाये, ठोकर इसलिये लगती है कि
इंसान सम्हल जाए..!
बड़ा मुश्किल काम दे दिया
किस्मत ने मुझको, कहती है..
तुम तो सबके हो गए अब ढूंढो
उनको जो तुम्हारे है. !!
“इंसान की ताकत से ज्यादा उसका धैर्य काम करता है”
अनमोल वचन सब कोई कमजोरी नही
होती है ! ये वो ताकत होती है
जो सब में नहीं होती !
आपके बड़े से बड़ा दुश्मन भी आपको
उतना नुकसान नहीं पहुंचा सकता,
जितना नुकसान आपके अनियंत्रित
विचार आपको पहुंचाते हैं.!
जिस प्रकार एक मजबूत चट्टान हवा से प्रभावित नहीं होता,
उसी प्रकार एक बुद्धिमान व्यक्ति अपनी प्रशंसा
या आरोपों से विचलित नहीं होता है”
एक बात याद रखो कि स्वयं के अलावा
किसी की शरण में मत जाओ।”
जीवन में सही समय कभी नहीं आता है
जब आप शुरूआत कर देते है
वही सही समय होता है।
सफलता हासिल करना चाहते हो,
तो कभी अपने हालात और वक्त पर रोना मत।
उस मनुष्य की ताकत का कोई
मुकाबला नही कर सकता
जिसके पास सब्र की ताकत है।
अगर व्यक्ति अपनी पूरी लग्न के साथ
कोई भी काम करता है, तब उसे कभी
हार का मुँह देखना नही पड़ता है।
“धैर्य रखिए, कभी कभी जीवन में
सबसे अच्छा पाने के लिए सबसे बुरे
दौर से गुजरना पड़ता है”
सफलता तब मिलती है, जब आपके
सपने आपके बहानों से बड़े हो जाते
है..
“वक़्त अच्छा हो या बुरा, गुज़र ही
जाता है, लेकिन, बातें और लोग हमेशा
याद रहते हैं।”
खुशियाँ तो चंदन की तरह होती है,
दूसरे के माथे पे लगाओ तो अपनी
उंगलिया भी महक जाती है।
यह भी पढ़ें
Kabir Ke Dohe in Hindi | संत कविर दास जी के दोहे
Motivational Shayari in Hindi | मोटिवेशनल शायरी




